जल और जलीय जीवन को संकटमुक्त करने क्ले लिए लगभग तीन दशकों से प्रयासों में जुटे नीर फाउंडेशन के निदेशक रमनकांत त्यागी को हाल ही में अर्थ डे नेटवर्क ने "अर्थ स्टार 2020" चुना है. गौरतलब है कि अर्थ डे नेटवर्क वैश्विक पर्यावरण और पृथ्वी संरक्षण की दिशा में कार्यरत अमेरिका स्थित एक अन्तर्राष्ट्रीय एनजीओ है, जो 190 देशों में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्य कर रहा है और प्रत्येक वर्ष यह पर्यावरण संरक्षण करने वाले अर्थ स्टार को चुनता है.
बता दें कि नीर फाउंडेशन के निदेशक एवं नदी पुत्र के नाम से पहचाने जाने वाले रमनकांत त्यागी ने पिछले दो दशकों में काली नदी पूर्वी, हिंडन आदि उत्तर भारत में बहने वाली नदियों के संरक्षण के लिए प्रयास किया है. उनके प्रयासों का नतीजा रहा कि काली नदी और हिंडन को भी "नमामि गंगे" अभियान का हिस्सा बनाया गया. इसके साथ ही उन्होंने काली नदी को उसके उद्गम स्थल पर जीवित करने का बीड़ा उठाया, जिससे आज अंतवाडा गांव को एक नयी पहचान मिली. यहां तक कि इसी वर्ष अंतवाडा गांव को भी अर्थ डे नेटवर्क ने "स्टार विलेज" के रूप में चुना है.
रमनकांत को "अर्थ स्टार" का सम्मान भारत में अर्थ डे के प्रतिनिधि श्री अनिल अरोड़ा और प्रभाती करुणा सिंह ने प्रदान किया. इस मौके पर रमन कांत ने बताया कि,
"यह सम्मान मिलना उनके लिए बड़ी उपलब्धि है और वह भविष्य में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में और अधिक तत्परता से कार्य करेंगे."