Sanjay Kumar - President Yuva Janta Dal Delhi
  • Home
  • About
  • Recent
  • Gallery
  • Contact

कोसी नदी अपडेट - कोसी के पूर्वी तटबंध के टूटने की पहली घटना का विस्तृत ब्यौरा, सुशील कुमार झा से हुई बातचीत के अंश

  • By
  • Dr Dinesh kumar Mishra
  • December-26-2021


-

कोसी तटबन्धों का निर्माण कार्य 1963 में पूरा हो गया था और बराज का भी निर्माण हो चुका था। दुर्भाग्यवश, नदी का पूर्वी तटबन्ध इसी साल नेपाल में डलवा गांव के पास जुलाई महीने में टूट गया। कोसी तटबन्ध टूटने की इस पहली घटना के लोक-पक्ष की जानकारी हासिल करने के लिये हमने भारत के पास के कमलपुर गाँव के 72 वर्षीय श्री सुशील कुमार झा से बातचीत की। उन्होनें जो कुछ भी बताया उसे हम उन्हीं के शब्दों में उद्धृत कर रहे हैं,

मेरा गाँव कमलपुर, प्रखंड निर्मली, जिला सुपौल में पश्चिमी कोसी तटबन्ध के कंट्रीसाइड में भारत-नेपाल सीमा के पास पड़ता है। भारत-नेपाल सीमा और हमारे गाँव के बीच में भारत का आखिरी गाँव कुनौली पड़ता है और सीमा के उस पार नेपाल का पहला गाँव डलवा है।

1963 में मैं 14-15 साल का रहा होऊंगा और छठी कक्षा में कुनौली उच्च विद्यालय में पढ़ता था। हमारे गाँव में केवल प्राइमरी स्कूल ही था और आगे की पढ़ाई के लिये कुनौली ही जाना पड़ता था।

1963 में नेपाल में डलवा गाँव में कोसी का पश्चिमी तटबन्ध टूट गया था और वहाँ से पानी निकल कर बाहर आ गया था भले ही उसका परिणाम बहुत खतरनाक नहीं था। डलवा से निकला हुआ पानी नेपाल के तिलाठी और रामपुरा गाँव से होता हुआ भारत में कुनौली को छूता हुआ कमलपुर तक आया था और यहाँ से दक्षिण दिशा में तिलयुगा नदी की ओर चला गया।

तिलयुगा कोसी की एक सहायक धारा है जिस पर तब भी तटबन्ध बना हुआ था। कुनौली थोड़ा ऊँचाई पर है इसलिये यह पानी वहाँ के बाजार में तो नहीं गया लेकिन उस को छूता हुआ आगे की ओर बढ़ा और हमारे गाँव होता हुआ नीचे की ओर चला गया था। मेरे पिताजी स्थानीय पोस्टमास्टर थे और उस समय के विधायक बैद्यनाथ मेहता हमारे ही गाँव के थे। जिस दिन गाँव में पानी घुसा उस दिन विधायक जी गाँव में नहीं थे। उनके बड़े भाई रघुनाथ मेहता ने गाँव की कमान सम्भाली हुई थी। गाँव में जब पानी घुसा तो वह हरकत में आये और गाँव के जो लोग इस पानी से बचने के लिये कोसी तटबन्ध पर चले गये थे उनको वहाँ से नाव से निकाल कर गाँव के प्राथमिक विद्यालय में ले आये जो कुछ ऊँची जगह पर था। यह उस समय जरूरी हो गया था क्योंकि गाँव के रास्तों पर तथा अधिकांश घरों में कोसी का पानी फैल गया था। हमारे गाँव का स्कूल अभी भी पानी के ऊपर था।

जब हम लोग गाँव के स्कूल आ गये तब पानी कुछ घटना शुरू हुआ और वह नीचे जाकर राजपुर गाँव के पास तिलयुगा के तटबन्ध पर अटक गया। पानी की निकासी न होने से उसका लेवल बढ़ना शुरू हुआ। उस गाँव के कुछ साहसी युवकों ने लोगों के बहुत मना करने के बावजूद तिलयुगा के बाँध को काट दिया और यह सारा पानी तिलयुगा के रास्ते कोसी तटबन्ध में बने स्लूइस से होता हुआ कोसी नदी से जा मिला। वैसे भी ऊपर से आने वाला वर्षा का पानी इस जगह तिलयुगा के तटबन्ध पर हर साल अटकता ही था भले ही उसकी मात्रा इतनी नहीं होती थी जितनी इस साल हो गयी थी। इस पानी की निकासी के लिये राजपुर और आसपास के गाँव वाले उसे काट दिया करते थे। ऐसा प्राय: हर साल-दो साल पर होता ही रहता था।

हमारे गाँव में और तटबन्धों के अन्दर के गाँवों में धान लगा हुआ था और वह एक दिन तो जरूर पूरा का पूरा पानी में डूबा रहा होगा। इतने कम समय में डूबे रहने पर धान को उतना नुकसान नहीं पहुँचता है, वह वापस फिर खड़ा हो जाता है। अगर यही धान चार-छ: दिन तक पानी में डूबा रह जाये तब फिर वह खराब हो जाता है। फिर भी हम लोगों के यहाँ दस आना धान हो गया था। इस तरह से धान की उतनी क्षति नहीं हुई थी। ताजी मिट्टी खेतों में पड़ जाने से उस साल रब्बी की फसल बहुत अच्छी हुई थी। खेसारी और तीसी की फसल काफी जोरदार हुई थी। गेहूँ हमारे यहाँ उतना ही होता था या किया जाता था जिससे तीज-त्यौहार पर पूजा-पाठ के लिये या किसी अतिथि के आने पर स्वागत-सत्कार में पूड़ी बन सके वरना सभी लोग चावल ही खाते थे। किसान एक आध-कट्ठा ही गेहूँ बोते थे और बाकी मांगलिक काम तो जौ से होता था और वह भी बहुत ज्यादा नहीं बोया जाता था।

डलवा से तटबन्ध को तोड़ कर निकला हुआ पानी ज्यादातर मरौना प्रखंड के गाँवों से होता हुआ आगे बढ़ा और वहाँ उसे फैलने का भी मौका मिल गया था क्योंकि उसके सामने कोई अवरोध नहीं था। हमारा गाँव कमलपुर और हरपुर एक तरह से इस पानी के मुहाने पर पड़ गये थे इसलिये यहाँ नुकसान ज्यादा हुआ था।


हमारी ज्यादातर जमीन बाँध के अन्दर ही पड़ती है। यह तटबन्ध भी हमारी जमीन से गुजरा है। हमारी बहुत सी जमीन पुनर्वास में भी चली गयी थी। मेरी दादी इस तटबन्ध को बहुत कोसती थी कि इसकी वजह से हमारी पूरब और पश्चिम दोनों तरफ वाली जमीन बरबाद हो गयी, पूरब में नदी के कटाव और खेतों पर बालू पड़ जाने की वजह से तथा पश्चिम में जल-जमाव से। डलवा में तटबन्ध को तोड़ कर निकला हुआ पानी तिलयुगा के माध्यम से आगे बढ़ता हुआ कोसी में मिलने के क्रम में कई गाँवों को तबाह करके ही आगे बढ़ा था और उन गाँवों की तो एक तरह से शामत आ गयी थी। सरकार की ओर से कुछ रिलीफ इन गाँवों में जरूर बाँटी गयी थी।

यहाँ साइट पर एक अय्यंगार साहब एग्ज़ीक्यूटिव इंजीनियर थे जो बहुत कड़क आदमी थे। बाँध टूटने के बाद जब हमारे एम.एल.ए.साहब उनसे मिलने के लिये गये थे कि मजदूरों की अगर जरूरत हो तो वह व्यवस्था कर देंगे। अय्यंगार साहब ने साफ मना कर दिया था कि उन्हें मजदूरों के नाम पर पार्टी कार्यकर्ताओं की जरूरत नहीं है। वह अपना काम और जिम्मेदारी अच्छी तरह समझते हैं और उन्हें किसी मदद नहीं चाहिये। बैद्यनाथ बाबू भी उतने ही सिद्धांतवादी थे। उन्होंने इस घटना के लिये जिम्मेदार व्यक्तियों की विधानसभा में अच्छी खबर ली थी।

श्री सुशील कुमार झा

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.

More

संजय कुमार-सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा   गणतंत्र दिवस  भारतीय लोकतंत्र के महोत्सव गणतंत्र दिवस की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं

संजय कुमार-सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा गणतंत्र दिवस भारतीय लोकतंत्र के महोत्सव गणतंत्र दिवस की सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं

हमारा गणतंत्र दिवस भारत वर्ष के लिए स्वर्ण दिन माना जाता है, क्योंकि इस दिन हमारा भारत एक पूर्ण लोकतान्त्रिक गणराज्य बना था. इससे पूर्व हम आ...

संजय कुमार-राष्ट्रीय मतदाता दिवस दिवस  राष्ट्रीय मतदाता दिवस राष्ट्रीय मतदाता दिवस हार्दिक शुभकामनाएं

संजय कुमार-राष्ट्रीय मतदाता दिवस दिवस राष्ट्रीय मतदाता दिवस राष्ट्रीय मतदाता दिवस हार्दिक शुभकामनाएं

भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को मनाया जाता है। विश्व में भारत जैसे सबसे बड़े लोकतन्त्र में मतदान को लेकर कम होते र...

संजय कुमार-महान क्रांतिकारी व आज़ाद हिन्द फ़ौज के संस्थापक  सुभाष चंद्र बोस जयंती  नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर हार्दिक अभिनंदन

संजय कुमार-महान क्रांतिकारी व आज़ाद हिन्द फ़ौज के संस्थापक सुभाष चंद्र बोस जयंती नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर हार्दिक अभिनंदन

"तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हे आजादी दूंगा" का नारा देकर भारत की आजादी की भावना को नई शक्ति, नया प्राण और दिशा देने वाले महान स्वतंत्रता सेनान...

संजय कुमार-गुरु गोबिंद सिंह जयंती की	 गुरु गोबिंद सिंह जयंती सभी देशवासियों को शुभकामनाएं

संजय कुमार-गुरु गोबिंद सिंह जयंती की गुरु गोबिंद सिंह जयंती सभी देशवासियों को शुभकामनाएं

आज हम सिखों के दसवें गुरु गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती मना रहे हैं। आप सभी देशवासियों को गुरु गोबिंद सिंह जयंती की लख लख बधाईयां। 22 दिसम्बर...

संजय कुमार-वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी पुण्यतिथि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी पुण्यतिथि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि पर उन्हें  शत शत नमन

संजय कुमार-वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी पुण्यतिथि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी पुण्यतिथि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत शत नमन

धर्म की रक्षा के लिए हर सुख का त्याग करने वाले उस अमर बलिदानी वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि के अवसर पर कुठ अहम बाते जानते है। ...

संजय कुमार-आप सभी को मकर संक्रांति  मकर संक्रांति  के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं

संजय कुमार-आप सभी को मकर संक्रांति मकर संक्रांति के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं

मकर संक्रांति, जिसे देश भर में विभिन्न विभिन्न नामों के साथ मनाया जाता है। उत्तर प्रदेश में जहां इस दिन को मकर संक्रांति या खिचड़ी संक्रांति ...

संजय कुमार-सभी राष्ट्रवासियों को लोहड़ी पर्व  लोहड़ी की बहुत बहुत बधाइयां

संजय कुमार-सभी राष्ट्रवासियों को लोहड़ी पर्व लोहड़ी की बहुत बहुत बधाइयां

पंजाब, हरियाणा और दिल्ली सहित देश के अन्य हिस्सों में धूमधाम से मनाया जाता है लोहड़ी का त्यौहार, जिसे फसल कटाई के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।...

संजय कुमार-महान चिंतक एवं दार्शनिक स्वामी विवेकानंद की  जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन

संजय कुमार-महान चिंतक एवं दार्शनिक स्वामी विवेकानंद की जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन

प्रति वर्ष 12 जनवरी के दिन स्वामी विवेकानंद का जन्मदिवस समस्त भारतवर्ष में राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन आधुनिक भारत ...

Know More

जुड़ें संजय कुमार से

संजय जी जदयू के आला नेता होने के साथ ही समाज कल्याण कार्यों से भी लगातार जुड़े हुए हैं, इनके कार्यों के बारे में सबसे पहले अपडेट पाने के लिए नीचे अपना ईमेल और नाम एंटर करें.

© Sanjay Kumar (JDU) & Navpravartak.com Terms  Privacy