Sanjay Kumar - President Yuva Janta Dal Delhi
  • Home
  • About
  • Recent
  • Gallery
  • Contact

कोसी नदी अपडेट - बिहार बाढ़, सुखाड़ और अकाल 1968, श्री सुधीर नाथ मिश्र से हुई चर्चा के अंश

  • By
  • Dr Dinesh kumar Mishra
  • May-29-2022

बिहार-बाढ़-सूखा-अकाल-1968


1968 में कोसी नदी में भयंकर बाढ़ आयी थी और उसी साल नदी में 9.13 लाख क्यूसेक का प्रवाह आया था और यह रिकॉर्ड अभी तक नहीं टूटा है। इस बाढ़ में पूर्वी कोसी नहर और उसकी कई शाखाएं तहस-नहस हो गयी थीं। जिसकी वजह से पूर्णिया जिले की स्थिति बहुत ही नाजुक हो गयी थी। सहरसा जिले में इस बाढ़ से अकल्पनीय क्षति हुई थी, पर पूर्णिया में भी कम नुकसान नहीं हुआ था। इसका आख्यान लिखते समय मैंने अररिया के निवासी 76 वर्षीय श्री सुधीर नाथ मिश्र, ग्राम-पो. रमई वाया फारबिसगंज, जिला पूर्णिया (वर्तमान अररिया) से उस साल की बाढ़ के बारे में बात की। उन्होंने जो कुछ मुझे बताया वह उन्हीं के शब्दों में लिख रहा हूं। वह कहते हैं,

"इस इलाके में तो बाढ़ आती ही रहती है, उस साल थोड़ा ज्यादा आ गयी थी पर उसका अनुभव कुछ अलग नहीं था। बाढ़ के घर में तो हम लोग बैठे ही थे। सरकार का सिस्टम ऐसा था कि मुख्यालय से मदद गांव तक पहुंचते-पहुंचते उसका परिमाण काफी घट जाता था। गांव पहुंचते ही वहां के दुकानदार, मुखिया, कर्मचारी आदि उसका आपस में लेन-देन कर ही लिया करते थे और जो भुक्तभोगी था वह जो भी थोड़ा-बहुत मिल जाता था उससे संतोष कर लेता था।"


"हमारे यहां उत्तर से बहुत सी नदियां जैसे सुरसर, परमान और बकरा आदि इस इलाके में प्रवेश करती हैं। सुरसर के पश्चिम में कारी कोसी और उसके बाद कोसी, यहां से कोसी तक हर तरफ नदियों का ही साम्राज्य है। उनके किनारे बने जमींदारी या सरकारी बांध टूटते ही रहते थे, अभी भी टूटते हैं। मगर फसल का इतना नुकसान तब नहीं होता था जितना अब होने लगा है। पानी की निकासी पर जो काम होना चाहिये था वह नहीं हो पाया और इस वजह से परेशानियां पहले के मुकाबले ज्यादा बड़ी है। सड़कों में जो पुल बने हैं वह पानी की मात्रा को देखते हुए छोटे हैं। उन से पानी निकल नहीं पाता और ज्यादा समय तक बना रहता है।"


"यहां से नेपाल नजदीक पड़ता है और वहां का एक बड़ा शहर विराटनगर यहां से ज्यादा दूर नहीं है। वहां से धरान के बीच में बहुत सी फैक्ट्रियां बन गयी हैं, जिनकी मशीनों और परिसर आदि की सफाई होती है तो उस कचड़े का रसायन युक्त पानी भी हमारी नदियों के साथ आता है। बरसात के शुरुआती दौर में जो खेती कर लेते हैं उसका बड़ा हिस्सा नदियों की बाढ़ में बह जाता था। बरसात के अन्त तक अगर फसल बच गयी और उतनी बरबाद नहीं हुई तो थोड़ा बहुत मिल जाता था। उन दिनों परती जमीन थी, चारागाह का विशेष प्रबन्ध था जो अक्सर ऊंची जमीन पर हुआ करता था। जानवरों को वहीं हांक दिया जाता था। फिर भी पानी ज्यादा दिन टिकने पर जानवर मरते भी थे। यहां एक समूह होता था जिसे हड़बिच्छा कहते थे। कभी कभार ऐसा भी होता था कि यह लोग मरे जानवरों की हड्डियां लेकर चले जाते थे। बड़ी बाढ़ या ज्यादा देर तक ठहर गई बाढ़ के समय उनका रोजगार बढ़ जाता था। वह बैल गाड़ियां लेकर आते थे और जानवरों की हड्डियां ले जाते थे। उस हालत में एक-एक गांव से 20-20 बैल गाड़ियों भर हड्डी उनको मिल जाती थी। जानवरों में खुरहा तो सामान्य था।"

"गांव में घर बनाते समय लोग अपनी बसाहट को आमतौर पर आसपास की जमीन से मिट्टी भर कर दो-तीन फुट ऊपर कर देते थे परन्तु यह भी कभी-कभी बाढ़ के पानी में डूब जाता था और घरों में पानी आ जाता था। आवागमन की स्थिति यह थी कि ज्यादातर लोग पैदल चला करते थे। तैरना प्राय: सभी जानते थे। छोटे-मोटे नदी नाले तो तैर करके पार कर लिया करते थे। नावें थीं तो उनकी मदद से महिलाओं को भी शौचादि के लिये कहीं ऊंची जगह पर ले जाना पड़ता था लेकिन अब स्थिति इतनी बुरी नहीं है। भैंसा गाड़ी से आना-जाना होता था। संसाधनों की कमी के बीच प्रकृति की मार झेलना आसान नहीं होता पर सामना तो करना पड़ता था। किसी के मर जाने पर अर्थी को नदी के पास ले जाकर सांकेतिक तौर पर उसे मुखाग्नि देकर बहा दिया जाता था। बड़ी और लम्बे समय तक खिंचने वाली बाढ़ में तो यह सब अभी भी करना पड़ता है। अब तो नावों पर भी दाह संस्कार होने की खबरें आने लगी हैं। सड़कों पर बहते पानी के बगल में भी चिताएं आज भी जलती हैं। लाशें ऊपर नेपाल से बहती हुई तब भी आती थीं और आज भी आती हैं। आसपास के गांवों से भी बहती हुई लाशें आती थीं और यह क्रम अभी भी टूटा नहीं है। यह बड़ा ही हृदय विदारक दृश्य होता है।"

"नावों से बरसात में यात्रा उतनी सुगम नहीं होती है जितनी कह दी जाती है। सांप तो उसमें भी आ जाता था। मनुष्यों की तरह वह भी डरा हुआ ही रहता है। डरे होने के कारण वह काटे भले ही नहीं मगर जितने भी लोग नाव में होते हैं, डर तो सबको लगता ही रहता है। घरों के छप्पर बहते हुए देखना तो आम बात थी।"

"1981 में मेरे पिताजी का देहान्त हो गया था। यहां सिकटी अंचल में हमारी एक कामत थी। मैं वहीं से लौट रहा था। बरदाहा एक रेलवे स्टेशन है जहां से शाम को अपने गांव को चले। बीच में एक छोटी नदी पड़ती थी। अंधेरा हो चुका था। नदी में धीरे-धीरे कदम रखते हुए आगे बढ़े। 3-4-5 फुट तक पानी मिला था पर जैसे-जैसे पार की। नदी पार करने के बाद एक गांव था जहां लोगों ने हम लोगों से कहा कि आगे मत जाइये। पता नहीं क्या स्थिति मिले पर मजबूरी थी कि जाना ही था। रात भर चलते रहे तब कहीं जाकर ठौर मिला।"

"मैंने उफनती नदियों में भी तैरने का काम किया है। इस मौसम में तो जान को जोखिम में भी डाल कर आना-जाना पड़ता था। अररिया जिले के पूर्वी भाग में ऐसी परिस्थितियां बन ही जाती हैं।"

"अब सुधार तो निश्चित रूप से हुआ है। पहले कोई बीमार पड़ता था तो खटिया की एंबुलेंस बना कर नाव से सड़क तक पहुंचाने का प्रयास करना पड़ता था। उसके बाद वहां की व्यवस्था देखनी पड़ती थी। अभी तो सड़क पर पहुंच जाने के बाद कुछ न कुछ व्यवस्था हो जाती है लेकिन उसका दूसरा भी पक्ष है। पतन जैसे शिक्षा के क्षेत्र में हुआ है, स्कूल का भवन बन गया है, विद्यालय खुल गया है जो पहले नहीं था, पर शिक्षा का स्तर गिर गया है। चिकित्सा के क्षेत्र में भी वैसे ही गति हुई है। स्वास्थ्य के स्तर का भी वैसा ही हाल है। डॉक्टर है, पर वह जरूरत के समय नहीं रह सकता है। चिकित्सालय बन गया है पर वहां खोजने पर कंपाउंडर भी मिल जायेगा, यह जरूरी नहीं है। यह सुविधा है पर विश्वसनीय नहीं है। जैसे चल रही है उसे उसी रूप में स्वीकार कर लेना पड़ेगा।"

"अपने गांव की एक घटना कहता हूं। एक आदमी ने कुछ अपराध किया, जिसकी मैंने गांव के मुखिया से शिकायत की। वह कहता है कि जो दोषी है उसे कठोर से कठोर दंड मिलना चाहिये। ऐसा उनकी मान्यता थी। मैंने उनसे कहा कि हर गांव में एक दो लोग ऐसे भी होते हैं जो जनप्रतिनिधि से भी ऊपर होते हैं और उसी के अनुरूप आचरण करते हैं। ऐसे लोगों के रहते हुए भी हमारा समाज कितना व्यवस्थित रह पाये वह तो देखना पड़ता है। दोषी को नियंत्रित किया जाये और निर्दोष को बरबाद न होने दिया जाये, ऐसी एक सामाजिक व्यवस्था का निर्माण हमें करना चाहिये।"

श्री सुधीर नाथ मिश्र


हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.

More

संजय कुमार-गोवा क्रांति दिवस  गोवा क्रांति दिवस  की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं

संजय कुमार-गोवा क्रांति दिवस गोवा क्रांति दिवस की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं

शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....

संजय कुमार-मिल्खा सिंह जी  मिल्खा सिंह जी पुण्यतिथि  की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

संजय कुमार-मिल्खा सिंह जी मिल्खा सिंह जी पुण्यतिथि की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....

संजय कुमार-कमला सोहनी जी जयंती कमला सोहनी जी जयंती कमला सोहनी जी पर उन्हें  शत शत नमन

संजय कुमार-कमला सोहनी जी जयंती कमला सोहनी जी जयंती कमला सोहनी जी पर उन्हें शत शत नमन

शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....

संजय कुमार-के. एस. सुदर्शन जी पुण्यतिथि  के. एस. सुदर्शन जी  पुण्यतिथि  के. एस. सुदर्शन जी पर उन्हें  शत शत नमन

संजय कुमार-के. एस. सुदर्शन जी पुण्यतिथि के. एस. सुदर्शन जी पुण्यतिथि के. एस. सुदर्शन जी पर उन्हें शत शत नमन

शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....

संजय कुमार-दादा धर्माधिकारी जी जयंती दादा धर्माधिकारी जी जयंती दादा धर्माधिकारी जी पर उन्हें  शत शत नमन

संजय कुमार-दादा धर्माधिकारी जी जयंती दादा धर्माधिकारी जी जयंती दादा धर्माधिकारी जी पर उन्हें शत शत नमन

दादा धर्माधिकारी गाँधी सेवा संघ के सक्रिय कार्यकर्ताओं में से एक थे। इन्होंने अपना अधिकांश समय दलितों और महिलाओं के उत्थान में लगाया। हिन्द...

संजय कुमार- अनुग्रह नारायण सिन्हा जी पुण्यतिथि  अनुग्रह नारायण सिन्हा जी  पुण्यतिथि  अनुग्रह नारायण सिन्हा जी पर उन्हें  विनम्र श्रद्धांजलि

संजय कुमार- अनुग्रह नारायण सिन्हा जी पुण्यतिथि अनुग्रह नारायण सिन्हा जी पुण्यतिथि अनुग्रह नारायण सिन्हा जी पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....

संजय कुमार-श्री मधुकर दत्तात्रेय देवरस जी  श्री मधुकर दत्तात्रेय देवरस जी  की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

संजय कुमार-श्री मधुकर दत्तात्रेय देवरस जी श्री मधुकर दत्तात्रेय देवरस जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....

संजय कुमार-संकष्ट चतुर्थी  संकष्ट चतुर्थी  की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं

संजय कुमार-संकष्ट चतुर्थी संकष्ट चतुर्थी की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं

शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....

संजय कुमार-मरुस्थलीकरण दिवस  मरुस्थलीकरण मरुस्थलीकरण हार्दिक शुभकामनाएं

संजय कुमार-मरुस्थलीकरण दिवस मरुस्थलीकरण मरुस्थलीकरण हार्दिक शुभकामनाएं

मरुस्थलीकरण वह प्रक्रिया है जिसमें प्राकृतिक या मानव निर्मित कारकों के कारण शुष्क भूमि की जैविक उत्पादकता कम हो जाती है लेकिन इसका मतलब मौजू...

संजय कुमार-राजमाता जिजाऊ माँसाहेब पुण्यतिथि  राजमाता जिजाऊ माँसाहेब जी पुण्यतिथि  राजमाता जिजाऊ माँसाहेब पर उन्हें  शत शत नमन

संजय कुमार-राजमाता जिजाऊ माँसाहेब पुण्यतिथि राजमाता जिजाऊ माँसाहेब जी पुण्यतिथि राजमाता जिजाऊ माँसाहेब पर उन्हें शत शत नमन

शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....

संजय कुमार-वीरता की प्रतीक रानी लक्ष्मीबाई रानी लक्ष्मीबाई बलिदान दिवस के बलिदान दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

संजय कुमार-वीरता की प्रतीक रानी लक्ष्मीबाई रानी लक्ष्मीबाई बलिदान दिवस के बलिदान दिवस पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

"बुंदेले हरबोलों के मुख हमने सुनी कहानी थी, खूब लड़ी मर्दानी वो तो झांसी वाली रानी थी..!!"अपने अद्भुत शौर्य और पराक्रम से भारतीय वसुंधरा को ग...

संजय कुमार-मिथुन चक्रवर्ती  मिथुन चक्रवर्ती जन्मदिन  के जन्मदिन पर उन्हें ढेरो बधाई व् शुभकामनायें

संजय कुमार-मिथुन चक्रवर्ती मिथुन चक्रवर्ती जन्मदिन के जन्मदिन पर उन्हें ढेरो बधाई व् शुभकामनायें

शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....

संजय कुमार-देशबंधु चितरंजन जी  देशबंधु चितरंजन जी पुण्यतिथि  की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

संजय कुमार-देशबंधु चितरंजन जी देशबंधु चितरंजन जी पुण्यतिथि की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....

संजय कुमार-धर्म गुरु अर्जुन देव पुण्यतिथि  धर्म गुरु अर्जुन देव जी  पुण्यतिथि  धर्म गुरु अर्जुन देव पर उन्हें  विनम्र श्रद्धांजलि

संजय कुमार-धर्म गुरु अर्जुन देव पुण्यतिथि धर्म गुरु अर्जुन देव जी पुण्यतिथि धर्म गुरु अर्जुन देव पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....

संजय कुमार-आचार्य प्रफुल्ल चंद्र राय पुण्यतिथि  आचार्य प्रफुल्ल चंद्र राय जी  पुण्यतिथि  आचार्य प्रफुल्ल चंद्र राय पर उन्हें  शत शत नमन

संजय कुमार-आचार्य प्रफुल्ल चंद्र राय पुण्यतिथि आचार्य प्रफुल्ल चंद्र राय जी पुण्यतिथि आचार्य प्रफुल्ल चंद्र राय पर उन्हें शत शत नमन

आचार्य प्रफुल्ल चंद्र राय की पुण्यतिथी हम 16 जून को मनाते हैं। यह भारत के रसायन विज्ञान के जनक माने जाते हैं। वे एक सादगीपसंद तथा देशभक्त वै...

संजय कुमार-गुरु हरगोविंद जी के प्रकाश पर्व प्रकाश पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं

संजय कुमार-गुरु हरगोविंद जी के प्रकाश पर्व प्रकाश पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं

शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....

संजय कुमार-महाराज श्री राजेंद्र सिंह जी  महाराज श्री राजेंद्र सिंह जी जयंती  की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

संजय कुमार-महाराज श्री राजेंद्र सिंह जी महाराज श्री राजेंद्र सिंह जी जयंती की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....

संजय कुमार-शिव दयाल साहब जी  शिव दयाल साहब जी पुण्यतिथि  की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

संजय कुमार-शिव दयाल साहब जी शिव दयाल साहब जी पुण्यतिथि की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....

संजय कुमार-पवन ग्लोबल दिवस  पवन ग्लोबल दिवस  की हार्दिक शुभकामनाएं

संजय कुमार-पवन ग्लोबल दिवस पवन ग्लोबल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....

संजय कुमार-कबीर दास जी  कबीर दास जी जयंती  की जयंती पर उन्हें शत शत नमन

संजय कुमार-कबीर दास जी कबीर दास जी जयंती की जयंती पर उन्हें शत शत नमन

शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....

संजय कुमार-सुशांत सिंह राजपूत जी  सुशांत सिंह राजपूत जी पुण्यतिथि  की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

संजय कुमार-सुशांत सिंह राजपूत जी सुशांत सिंह राजपूत जी पुण्यतिथि की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....

संजय कुमार-देव स्नान पूर्णिमा देव स्नान पूर्णिमा की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं

संजय कुमार-देव स्नान पूर्णिमा देव स्नान पूर्णिमा की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं

शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....

संजय कुमार-श्रीमती किरण खेर जी श्रीमती किरण खेर जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें

संजय कुमार-श्रीमती किरण खेर जी श्रीमती किरण खेर जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें

शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....

संजय कुमार-विश्व रक्त दाता दिवस विश्व रक्त दाता दिवस विश्व रक्त दाता दिवस हार्दिक शुभकामनाएं

संजय कुमार-विश्व रक्त दाता दिवस विश्व रक्त दाता दिवस विश्व रक्त दाता दिवस हार्दिक शुभकामनाएं

शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....

संजय कुमार-श्री गणेश  दामोंदर दास सावरकर जी  श्री गणेश  दामोंदर दास सावरकर जी जयंती  की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

संजय कुमार-श्री गणेश दामोंदर दास सावरकर जी श्री गणेश दामोंदर दास सावरकर जी जयंती की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....

संजय कुमार-अंतर्राष्ट्रीय रंगहीनता दिवस अंतर्राष्ट्रीय रंगहीनता दिवस अंतर्राष्ट्रीय रंगहीनता दिवस हार्दिक शुभकामनाएं

संजय कुमार-अंतर्राष्ट्रीय रंगहीनता दिवस अंतर्राष्ट्रीय रंगहीनता दिवस अंतर्राष्ट्रीय रंगहीनता दिवस हार्दिक शुभकामनाएं

शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....

संजय कुमार-श्री गोपीनाथ कविराज जी  श्री गोपीनाथ कविराज जी पुण्यतिथि  की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

संजय कुमार-श्री गोपीनाथ कविराज जी श्री गोपीनाथ कविराज जी पुण्यतिथि की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....

संजय कुमार-बाल श्रम के खिलाफ विश्व दिवस  बाल श्रम के खिलाफ विश्व दिवस  बाल श्रम के खिलाफ विश्व दिवस  हार्दिक शुभकामनाएं

संजय कुमार-बाल श्रम के खिलाफ विश्व दिवस बाल श्रम के खिलाफ विश्व दिवस बाल श्रम के खिलाफ विश्व दिवस हार्दिक शुभकामनाएं

शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....

संजय कुमार- पुण्यतिथि  मिहिर सेन जी  पुण्यतिथि  मिहिर सेन जी पर उन्हें  शत शत नमन

संजय कुमार- पुण्यतिथि मिहिर सेन जी पुण्यतिथि मिहिर सेन जी पर उन्हें शत शत नमन

शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....

संजय कुमार-पंडित राम प्रसाद बिस्मिल पंडित राम प्रसाद बिस्मिल जयंती की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

संजय कुमार-पंडित राम प्रसाद बिस्मिल पंडित राम प्रसाद बिस्मिल जयंती की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

देश के लिए प्राणों न्यौछावर कर देने वाले माँ भारती के अनमोल रत्न पंडित राम प्रसाद बिस्मिल जी की जयंती पर शत शत नमन। काकोरी कांड के नायक पं र...

संजय कुमार-उद्योगपति राहुल बजाज जी उद्योगपति राहुल बजाज जी जयंती  की जयंती पर उन्हें शत शत नमन

संजय कुमार-उद्योगपति राहुल बजाज जी उद्योगपति राहुल बजाज जी जयंती की जयंती पर उन्हें शत शत नमन

शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....

संजय कुमार-विश्व नेत्रदान दिवस  विश्व नेत्रदान दिवस  नेत्र दान महा दान

संजय कुमार-विश्व नेत्रदान दिवस विश्व नेत्रदान दिवस नेत्र दान महा दान

शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....

संजय कुमार-निर्जला एकादशी निर्जला एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं

संजय कुमार-निर्जला एकादशी निर्जला एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं

शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....

संजय कुमार - पटेल धर्मशाला के संस्थापक स्व नारायण मास्टर जी के श्राद्ध कर्म में हुए शामिल

संजय कुमार - पटेल धर्मशाला के संस्थापक स्व नारायण मास्टर जी के श्राद्ध कर्म में हुए शामिल

युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार हाल ही में सासाराम स्थित पटेल धर्मशाला के संस्थापक स्व नारायण मास्टर जी के श्राद्ध कर्म में सम्मिलित ...

संजय कुमार-बिरसा मुंड़ा  बिरसा मुंड़ा पुण्यतिथि  की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

संजय कुमार-बिरसा मुंड़ा बिरसा मुंड़ा पुण्यतिथि की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....

संजय कुमार-डॉ किरण बेदी  डॉ किरण बेदी जन्मदिन  के जन्मदिन पर बधाई व् शुभकामनायें

संजय कुमार-डॉ किरण बेदी डॉ किरण बेदी जन्मदिन के जन्मदिन पर बधाई व् शुभकामनायें

शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....

संजय कुमार-विश्व महासागर दिवस	 विश्व महासागर दिवस  की हार्दिक शुभकामनाएं

संजय कुमार-विश्व महासागर दिवस विश्व महासागर दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....

संजय कुमार-विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस  विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस  विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस  हार्दिक शुभकामनाएं

संजय कुमार-विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस हार्दिक शुभकामनाएं

शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....

संजय कुमार - झारखंड प्रदेश युवा जदयू के अध्यक्ष नियुक्त हुए श्री निर्मल कुमार सिंह

संजय कुमार - झारखंड प्रदेश युवा जदयू के अध्यक्ष नियुक्त हुए श्री निर्मल कुमार सिंह

झारखंड प्रदेश युवा जदयू के विस्तारीकरण पर अहम निर्णय लेते हुए श्री निर्मल कुमार सिंह को झारखंड प्रदेश युवा जनता दल यूनाइटेड के अंतर्गत अध्यक...

संजय कुमार-बी डी जत्ती जी बी डी जत्ती जी पुण्यतिथि  की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

संजय कुमार-बी डी जत्ती जी बी डी जत्ती जी पुण्यतिथि की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....

संजय कुमार-विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस  विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस  विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस  हार्दिक शुभकामनाएं

संजय कुमार-विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस विश्व खाद्य सुरक्षा दिवस हार्दिक शुभकामनाएं

शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....

संजय कुमार-सुनील दत्त जी सुनील दत्त जी जयंती की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

संजय कुमार-सुनील दत्त जी सुनील दत्त जी जयंती की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....

संजय कुमार-गोपीनाथ बोरोदोलई गोपीनाथ बोरोदोलई जयंती  की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

संजय कुमार-गोपीनाथ बोरोदोलई गोपीनाथ बोरोदोलई जयंती की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....

संजय कुमार - सासाराम में यंस स्पोर्ट्स के सौजन्य से हुआ यंस स्पोर्ट्स जूनियर ट्रॉफी 2022 का आयोजन

संजय कुमार - सासाराम में यंस स्पोर्ट्स के सौजन्य से हुआ यंस स्पोर्ट्स जूनियर ट्रॉफी 2022 का आयोजन

सासाराम जिले के अन्तर्गत आज एसपी जैन कॉलेज ग्राउन्ड में जिला क्रिकेट संघ रोहतास द्वारा प्रमाणित यंस स्पोर्ट्स के सौजन्य से यंस स्पोर्ट्स जून...

संजय कुमार-माध्व सदाशिव गोलवलकर जी माध्व सदाशिव गोलवलकर जी पुण्यतिथि  की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

संजय कुमार-माध्व सदाशिव गोलवलकर जी माध्व सदाशिव गोलवलकर जी पुण्यतिथि की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....

संजय कुमार-कैंसर सर्वाइवर दिवस कैंसर सर्वाइवर दिवस - जानकारी ही बचाओ

संजय कुमार-कैंसर सर्वाइवर दिवस कैंसर सर्वाइवर दिवस - जानकारी ही बचाओ

शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....

संजय कुमार-योगी आदित्य नाथ जी  योगी आदित्य नाथ जी जन्मदिन  के जन्मदिन पर उन्हें ढेरो बधाई व् शुभकामनायें

संजय कुमार-योगी आदित्य नाथ जी योगी आदित्य नाथ जी जन्मदिन के जन्मदिन पर उन्हें ढेरो बधाई व् शुभकामनायें

शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....

संजय कुमार-विश्व पर्यावरण दिवस  विश्व पर्यावरण दिवस  आओ पर्यावरण बचाए, पृथ्वी के भविष्य को समृद्ध बनाएं

संजय कुमार-विश्व पर्यावरण दिवस विश्व पर्यावरण दिवस आओ पर्यावरण बचाए, पृथ्वी के भविष्य को समृद्ध बनाएं

धरती पर जीवन के लिए सबसे अहम है पर्यावरण, यानि जल, थल, वायु, अग्नि, आकाश इन पंचतत्वों के संयोजन से बना एक ऐसा आवरण जो धरती को जीवन के योग्य ...

संजय कुमार-एस पी बालासुब्रमण्यम जी  एस पी बालासुब्रमण्यम जी जयंती  की जयंती पर उन्हें शत शत नमन

संजय कुमार-एस पी बालासुब्रमण्यम जी एस पी बालासुब्रमण्यम जी जयंती की जयंती पर उन्हें शत शत नमन

शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....

संजय कुमार-अभिनेत्री नूतन जी अभिनेत्री नूतन जी जयंती  की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

संजय कुमार-अभिनेत्री नूतन जी अभिनेत्री नूतन जी जयंती की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि

शुभ दिवस की आपको मंगलकामनाएँ, आशा है आप जन एवं राष्ट्र हित में कार्य करते रहने में मेरा सहयोग देते रहेंगे....

Know More

जुड़ें संजय कुमार से

संजय जी जदयू के आला नेता होने के साथ ही समाज कल्याण कार्यों से भी लगातार जुड़े हुए हैं, इनके कार्यों के बारे में सबसे पहले अपडेट पाने के लिए नीचे अपना ईमेल और नाम एंटर करें.

© Sanjay Kumar (JDU) & Navpravartak.com Terms  Privacy