Sanjay Kumar - President Yuva Janta Dal Delhi
  • Home
  • About
  • Recent
  • Gallery
  • Contact

कोसी नदी अपडेट - बिहार की प्रस्तावित कोसी-मेची लिंक

  • By
  • Dr Dinesh kumar Mishra
  • August-14-2024
आज (14 अगस्त, 2024) के दैनिक हिन्दुस्तान में मेरे नाम से 'कोसी से मेची तक जुड जायेंगी बारह नदियाँ' शीर्षक से एक लेख छपा है जिसे पढने से ऐसा लगता है इस योजना के क्रियान्वयन के बाद उस दोआब की खेती लहलहा जायेगी, रोजगार में वृद्धि होगी और इलाके की सारी कठिनाइयाँ समाप्त हो जायेंगी, आदि-आदि।
इस सन्देश के साथ मैं अपने आलेख की मूल प्रति संलग्न कर रहा हूँ ताकि समाचार पत्र में छपे इस आधे-अधूरे लेख से जो भ्रान्ति फैल रही है उसे सही दिशा दी जा सके। मूल लेख इस प्रकार है।

बिहार में बहु-चर्चित कोसी-मेची लिंक नहर एकाएक चर्चा में आ गई है क्योंकि वर्षों की प्रतीक्षा के बाद इस वर्ष के बजट में इसके निर्माण की घोषणा हो गई है। केंद्र सरकार ने तो काफी पहले 2004 से ही नदी जोड़ योजना पर गंभीरता पूर्वक विचार करना शुरू कर दिया था पर बिहार सरकार ने इस पर पहल 2006 में की और इस लिंक पर केंद्र से विचार करने के लिये अनुरोध किया। इस लिंक नहर के निर्माण से कोसी-मेची क्षेत्र में कृषि का विकास होगा।

नेशनल वाटर डेवलपमेंट अथॉरिटी ने 2010 में इस परियोजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बिहार सरकार को दी जो अंतिम रूप में केन्द्रीय जल आयोग की नियमावली के पालन का ख्याल रखते हुए सुधार के बाद बिहार सरकार को मिली और उसे के बाद से इस योजना के क्रियान्वयन पर गंभीरतापूर्वक विचार शुरू हुआ और अब इसे स्वीकृति मिल गई है और केंद्र से धन मिलने के रास्ता भी खुल गया है। इस परियोजना के निर्माण से बाढ़ नियंत्रण के साथ-साथ कोसी-मेची के दोआब में 2.15 लाख हेक्टेयर क्षेत्र पर अतिरिक्त सिंचाई होने लगेगी।

इस लिंक के निर्माण के बाद अररिया (69 हजार हेक्टेयर), किशनगंज (39 हजार हेक्टेयर), पूर्णिया (69 हजार हेक्टेयर) और कटिहार (35 हजार हेक्टेयर) जिलों अतिरिक्त सिंचाई मिलने लगेगी और बाढ़ की समस्या के हल होने का सपना भी देखा जाने लगा है। इस योजना के क्रियान्वयन से कृषि उपज में वृद्धि होने की आशा व्यक्त की जा रही है और रोजगार की सम्भावनायें बढ़ेंगी।

परियोजना रिपोर्ट में यह बात जरूर स्पष्ट कर दी गई है कि इस नदी जोड़ योजना से केवल खरीफ के मौसम में ही इस दोआब में सिंचाई की व्यवस्था हो सकेगी क्योंकि रब्बी और गरमा के मौसम में इस नहर में पानी मिल पायेगा या नहीं यह तय नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार पानी की निश्चित सप्लाई के लिए व्यवस्था तभी हो पायेगी जब नेपाल में बराहक्षेत्र में कोसी पर हाई डैम का निर्माण हो जायेगा। हम यहाँ जरूर याद दिलाना चाहेंगे कि नेपाल में हाई डैम बनाने का प्रस्ताव सर्वप्रथम आज से 87 साल पहले 1937 में किया गया था और तभी से यह बाँध चर्चा और अध्ययन में बना हुआ है। यह बाँध कब बनेगा इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता।

6300 करोड़ रुपये की योजना

पहले इसके लागत खर्च की बात कर लेते हैं। इस योजना की लागत जो शुरू शुरू में 2,900 करोड़ रुपये थी वह बिहार रारकार को अंतिम रिपोर्ट मिलने तक 4,900 करोड़ रुपये हो गई थी और अब इसका मूल्य लगभग 6,300 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। केंद्र का सुझाव है कि अपनी तरफ से कुल लागत का 60 प्रतिशत केंद्र वहन करेगा और 40 प्रतिशत खर्च राज्य को करना होगा। बिहार का कहना है कि केंद्र इसमें राज्य को 90 प्रतिशत राशि का सहयोग करे और राज्य 10 प्रतिशत राशि अपनी तरफ से करेगा। यह भी कहा जाता है कि केंद्र 30 प्रतिशत राशि राज्य को ऋण के तौर पर देने का सुझाव दे सकता है। यह पूरा मामला अभी विचाराधीन बताया जा रहा है। इस योजना में पूर्वी कोसी मुख्य नहर (लंबाई 41.30 कि.मी.) को 76.2 कि.मी. बढ़ा कर मेची नदी में मिला दिया जायेगा जिससे कोसी के प्रवाह को थोड़ा सा घटाने का लाभ मिलेगा। नहर के अन्त में मेची नदी में केवल 27 क्यूमेक पानी ही दिया जा सकेगा जिससे कोसी घाटी में थोड़ा बहुत बाढ़ से राहत मिल सकती है। यह रिपोर्ट मान कर चलती है कि कोसी और मेची में एक साथ बाढ़ शायद नहीं आयेगी लेकिन दुर्योग से ऐसा हुआ तो तो योजना की सार्थकता पर पर तो सवाल उठेंगे। हमें विश्वास है कि योजना बनाने वाले विद्वानों ने इस पर जरूर सोचा होगा।

केंद्र सरकार और राज्य सरकार के निवेश पर केंद्र और बिहार के बीच बहस का अभी तक कोई फैसला नहीं हो पाया है कि परियोजना रिपोर्ट साफ तौर पर कहती है कि इस योजना से गैर मानसून महीनों को छोड़ कर रब्बी और अन्य फसलों के लिये पानी तब तक नहीं दिया जा सकता है जब तक कोसी पर बीरपुर के 56 कि.मि. उत्तर नेपाल में नदी पर नेपाल में बराहक्षेत्र में 269 मीटर ऊँचे हाई डैम का निर्माण नहीं हो जाता।

यहाँ यह बताया देना सामयिक होगा कि बराहक्षेत्र बाँध का प्रस्ताव पहली बार आज से 87 साल पहले 1937 में किया गया था और इस पर अनुसंधान अभी भी जारी है। हम यहाँ याद दिलाना चाहेंगे कि 22 सितंबर, 1954 के दिन बिहार विधानसभा में अप्रोप्रिएशन बिल पर चल रही बहस में भाग लेते हुए श्री अनुग्रह नारायण सिंह ने कहा था कि, ‘अभी दो-तीन वर्षों से इसकी जाँच हो रही थी कि कोसी नदी पर एक बाँध बाँधा जाये जो 700 फुट ऊँचा होगा और इस जाँच पर बहुत सा रुपया खर्च हुआ। तब मालूम हुआ कि इसमें 26 मील (42 कि.मि.) की एक झील बनेगी जिसमे कोसी का पानी जमा होगा और पानी जमा होने से बाढ़ नहीं आयेगी...लेकिन इसके पीछे इस बात पर विचार किया गया कि अगर वह 700 फुट का बाँध फट जाये तो जो पानी उसमें जमा है उससे सारा बिहार और बंगाल बह जायेगा और सारा इलाका तबाह और बरबाद हो जायेगा।’ कुछ इसी तरह की बात लोकसभा में बराहकक्षेत्र बाँध का नाम लेकर एन.वी. गाड़गिल ने 11 सितंबर, 1954 को कही थी जिसमें उन्होनें विश्व में भूकंप से हो रहे बाँधों पर प्रभाव की चर्चा की थी। हम उम्मीद करते हैं कि सरकार ने इन बयानों का संज्ञान जरूर लिया होगा।

पूर्वी कोसी मुख्य नहर

जहाँ तक कोसी की पूर्वी मुख्य नहर का सवाल है उसकी पेटी में बालू का जमाव तभी से शुरू हो गया था जबसे नहर में 1963 में पानी छोड़ा गया और सन 2000 आते-आते नहर को बन्द करने की नौबत आ गई थी। उस समय यह नहर अपनी फुल सप्लाई डेप्थ तक बालू से भर चुकी थी और उसमें पानी देना मुश्किल हो रहा था। तब नहर के बालू की सफाई की बात उठी। यहाँ तक तो ठीक था पर इस बालू को कहाँ फेंकेंगे इसका सवाल उठा। वहाँ काम कर रहे इंजीनियरों का कहना था कि नहर से जब तक बालू नहीं हटेगा तब तक नहर बेकार बनी रहेगी और उसमें पानी नहीं दिया जा सकेगा। जैसे-तैसे 2004 के अन्त में बालू हटाने का काम शुरू हुआ जिसकी अनुमानित लागत 54 करोड़ रुपये थी। नहर सफाई का यह काम 4,000 हजार ट्रैक्टरों के माध्यम से जून 2005 तक चला।

इसका नफा-नुकसान क्या हुआ वह तो सरकार को मालूम ही होगा लेकिन नहर के दोनों किनारों पर बालू के पहाड़ जरूर तैयार हो गये थे। नहर के इर्द-गिर्द सरकार की ही जमीन थी इसलिये उस समय तो बालू को वहीं नहर के बगल में डंप कर दिया गया पर दुबारा यह काम करना पड़ेगा तब नहर का बालू किसानों की जमीन पर डंप किया जायेगा, यह तय है। इस बालू काण्ड की जाँच बिहार विधान सभा की 50वीं और 53वीं प्राक्कलन समिति की रिपोर्ट में दर्ज हैं जिसममें सरकारी धन के दुरुपयोग और भ्रष्टाचार की नामजद रिपोर्टें दर्ज थीं। 53 वीं रिपोर्ट कहती है कि, ‘... इस तरह मुख्य पूर्वी कोसी नहर के बीरपुर डिवीजन में राजकीय कोष के अपव्यय और अपहरण के कतिपय मामलों का ही उल्लेख किया गया है, यों विशेष छानबीन पर हजारों उदाहरण इस प्रमंडल में और मिलेंगे।’ हम उम्मीद करते हैं कि विस्तृत परियोजना तैयार करने वालों को इस घटना के बारे में पता जरूर होगा और आपदा में अवसर खोजने वाले लोगों पर इस बार जरूर नजर रखी जायेगी।

जमीन का ढाल और नदियों का नहर पर लम्बवत प्रवेश

बीरपुर से माखनपुर (किशनगंज) के बीच, जहाँ यह नहर मेची में मिल कर समाप्त हो जायेगी, इस 117 कि.मी.के बीच की दूरी में इस प्रस्तावित नहर को कई नदियाँ काटती हुई पार करेंगीं जिनमें परमान, टेहरी, लोहंदरा, भलुआ, बकरा, घाघी, पहरा, नोना, रतुआ, कवाल, पश्चिमी कंकई और पूर्वी कंकई आदि मुख्य हैं। छोटे-मोटे नालों की तो कोई गिनती ही नहीं है। यह सभी नदी नाले उत्तर से दक्षिण दिशा में बहते है जबकि अपने प्रस्तावित विस्तार सहित कोसी-मेची लिंक पश्चिम से पूर्व दिशा में बहेगी। पूर्वी मुख्य नहर तो लगभग पूरी की पूरी इसी दिशा में चलती है जबकि प्रस्तावित नई नहर में थोड़ी-बहुत गुंजाइश बाकी रहती है क्योंकि वह आगे चल कर कुछ दक्षिण की तरफ मुड़ जाती है। जाहिर है पानी की निकासी दिक्कतें आयेंगी।

प्रस्तावित 117 कि.मि. नहर उत्तर दिशा से आ रहे पानी की राह में रोड़ा बनेगी और नहर के उत्तरी किनारे पर जल-जमाव बढ़ेगा और उस क्षेत्र की खेती पर इसका अवांछित प्रभाव पड़ेगा।

पूर्वी नहर से इस अटके और नहर तोड़ कर निकलते हुए पानी से सुपौल जिले के बसंतपुर और छातापुर और अररिया जिले के नरपतगंज प्रखण्ड के कितने गाँव बरसात के मौसम में डूबते-उतराते रहते हैं। यह पानी पश्चिम में बिशुनपुर से लेकर बलुआ (डॉ. जगन्नाथ मिश्र-भूतपूर्व मुख्य मंत्री और केन्द्रीय मन्त्री का गाँव), चैनपुर और ठुट्ठी, मधुरा से लेकर पूरब में बथनाहा तक चोट करता है और जल-जमाव की शक्ल में लम्बे समय तक बना रहता है। इस दौरान यहाँ के लोग भारी तबाही झेलते हैं।

कुछ साल पहले ठुट्ठी के पास धानुकटोली के गाँव वालों ने नहर को काट दिया था। यह लोग जानते थे कि सोमवार के दिन कटैया बिजली घर को फ्लश करने के लिये नहर बन्द रहती है और उसके पानी का कोई खतरा नहीं रहता है। इसलिये नहर काटने के लिये सोमवार का दिन सबसे उपयुक्त रहता है।

होता यह है कि फुलकाहा थाने (नरपतगंज प्रखंड) के लक्ष्मीपुर, मिर्जापुर, मौधरा, रग्घूटोला, मिलकी डुमरिया, नवटोलिया, मंगही और संथाली टोला आदि गाँवों में नहर से अटके पानी की निकासी कजरा धार पर बने साइफन से होती है। इस साइफन की पेंदी ऊंची है इसलिये यह सारे पानी की निकासी नहीं कर पाता है। नहर के किनारे पानी लग जाने से मिर्जापुर में तो नहर अपने आप टूट गई मगर इसके बाद भी नहर के उत्तरी किनारे के किसानों की समस्या का समाधान नहीं हो पाया। उधर के लोग पानी की निकासी के लिये नहर को काटने के लिये आ गये। नहर के दक्षिण में नरपतगंज के गढ़िया, खैरा, चन्दा और धनकाही आदि गाँव पड़ते हैं। नहर कट जाने की स्थिति में यह लोग मुसीबत में पड़ते।

नहर एक तरह से सीमा बन गई और दोनों तरफ कर योद्धा अपने-अपने अस्त्र-शस्त्र के साथ आमने–सामने आ गये। उत्तर वाले लोग नहर काटने के लिये और दक्षिण वाले उसे रोकने के लिये। झगड़ा-झंझट बढ़ा पर नहर काट दी गई। मामला-मुकदमा हुआ, पंचायत बैठी। अफसरान आये तब जा कर कहीं समझौता हुआ और दोनों पक्षों ने आश्वासन दिया कि आगे से नहर नहीं काटेंगे। हम विश्वास करते हैं कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति अब नहीं होगी।

कुसहा तटबन्ध की दरार और मुख्य कोसी पूर्वी नहर-2008 से मिली सीख

2008 में जब कुसहा में कोसी का पूर्वी तटबन्ध टूटा था तब इस नहर का क्या हुआ था वह जानना भी दिलचस्प होगा। 18 अगस्त, 2008 के दिन कोसी का पूर्वी तटबन्ध नेपाल के कुसहा गाँव के पास टूट गया। इस स्थान पर कोसी पूर्वी तटबन्ध के काफी पास आ गई थी और उसने वहाँ के स्पर पर 5 अगस्त के दिन से ही चोट करना शुरू कर दिया था। विभागीय अकर्मण्यता के कारण उस बाँध को टूट जाने दिया गया क्योंकि बाँध के टूटने में 13 दिन का समय कम नहीं था कि तटबन्ध को बचाया न जा सके। इतना समय किसी भी दुर्घटना से निपटने के लिये कम नहीं होता। बाँध जब टूटा तो उस दरार से निकला पानी बिरपुत पॉवर होउस की ओर भी बढ़ा और उसने 13 किलोमीटर पर मुख्य पूर्वी कोसी नहर को तोड़ दिया। कोसी की लगभग आधा किलोमीटर चौड़ी एक नई धारा बन गई और वह पानी जहाँ-जहाँ से गुजरा उसे तहस-नहस करके रख दिया। चारों तरफ तबाही मची और कम से कम 25 लाख लोग इस नई धारा के पानी की चपेट में आये। इस बाढ़ की मार कटिहार तक के लोगों ने भोगी थी। हम विश्वास करते हैं कि कोसी-मेची लिंक योजना बनाने वाले तकनीकी समूह को इस घटना की जानकारी जरूर दी गई होगी और उन्होनें इसका संज्ञान लिया होगा और एहतियात बरती होगी।

कोसी-मेची लिंक नहर की परियाजना रिपोर्ट यह स्वीकार करती है कि गंगा और महानंदा के क्षेत्र में कुछ इलाका जल–जमाव से ग्रस्त है पर इसका कारण किसानों द्वारा क्षेत्र का अतिक्रमण है इसलिये पानी की निकासी में असुविधा होती है। इसलिये पानी की निकासी में कुछ असुविधा होती है पर अब लिंक नहर को पार करके पानी को उस पार पहुँचाने की व्यवस्था कर दी गई है। यही काम अगर कोसी पूर्वी मुख्य नहर के निर्माण के समय कर दिया गया होता तो आज हमें यह सब बातें कहनी नहीं पड़तीं। फिर भी हम विश्वास करते हैं कि यह काम इस बार जरूर किया जायेगा।

रिपोर्ट यह भी सुझाव देती है कि विस्थापितों का पुनर्वास प्राथमिकता के आधार पर होना चाहिये। हमें इस बात का दु:ख है कि कोसी परियोजना का काम 14 जनवरी, 1955 के दिन शुरू किया गया था और वहां के विस्थापित अभी भी अपने पुनर्वास के लिये संघर्ष कर रहे हैं। हमें विश्वास है कि इस बार विभाग अपनी बात जरूर याद रखेगा।

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.

More

संजय कुमार-अशफ़ाक़ उल्ला ख़ाँ जी की जयंती    पर शत शत नमन

संजय कुमार-अशफ़ाक़ उल्ला ख़ाँ जी की जयंती पर शत शत नमन

"कस ली है कमर अब तो, कुछ करके दिखाएंगे, आज़ाद ही हो लेंगे, या सर ही कटा देंगे..!!"देश की आजादी के लिए मर मिटने वाले शहीदों में अशफाक़ उल्ला ख...

संजय कुमार - जदयू कार्यकारिणी बैठक में प्रभारी के रूप में हुए शामिल, पंजाब में संगठनात्मक मजबूती पर जोर

संजय कुमार - जदयू कार्यकारिणी बैठक में प्रभारी के रूप में हुए शामिल, पंजाब में संगठनात्मक मजबूती पर जोर

आज युवा जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजय कुमार ने पंजाब प्रदेश जदयू की राज्य कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक में भाग लि...

संजय कुमार - मोहाली पहुंचे युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष, पंजाब प्रदेश कार्यालय का किया उद्घाटन

संजय कुमार - मोहाली पहुंचे युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष, पंजाब प्रदेश कार्यालय का किया उद्घाटन

आज मोहाली में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजय कुमार का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। जदयू पदाधिकारियों और कार्यकर...

संजय कुमार - मोदी मंत्रिमंडल में मंत्री नियुक्त होने पर श्री राजीव रंजन सिंह जी को दी बधाई एवं शुभकामनाएँ

संजय कुमार - मोदी मंत्रिमंडल में मंत्री नियुक्त होने पर श्री राजीव रंजन सिंह जी को दी बधाई एवं शुभकामनाएँ

पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी के मंत्रालय में मुंगेर से जदयू सांसद सह कैबिनेट मंत्री श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह जी को पंचायती राज, मत्स्...

संजय कुमार - झंझारपुर लोकसभा से निर्वाचित सांसद श्री आर पी मंडल जी को दी बधाई एवं शुभकामनाएँ

संजय कुमार - झंझारपुर लोकसभा से निर्वाचित सांसद श्री आर पी मंडल जी को दी बधाई एवं शुभकामनाएँ

युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार जी ने हाल ही में झंझारपुर से सांसद श्री आर पी मंडल जी को मिलकर उन्हें प्रचंड जीत के लिए बधाई एवं शुभक...

संजय कुमार - पीएम मोदी जी के तीसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण समारोह में की शिरकत

संजय कुमार - पीएम मोदी जी के तीसरे कार्यकाल के शपथ ग्रहण समारोह में की शिरकत

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने रविवार को लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली, जो एक असाधारण घटना है क्योंकि वह पूर्व प्रधानमंत्री श्री...

संजय कुमार - संपूर्ण क्रांति दिवस पर लोकनायक श्री जयप्रकाश नारायण जी को कोटिश: नमन

संजय कुमार - संपूर्ण क्रांति दिवस पर लोकनायक श्री जयप्रकाश नारायण जी को कोटिश: नमन

युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजय कुमार जी ने संपूर्ण क्रांति दिवस पर लोकनायक श्री जयप्रकाश नारायण जी को कोटिश: नमन अर्पित किया। इस दौरा...

संजय कुमार - लोकतंत्र की मजबूती और देश के विकास के लिए नोखा में किया मतदान

संजय कुमार - लोकतंत्र की मजबूती और देश के विकास के लिए नोखा में किया मतदान

आज बिहार में नोखा लोकसभा सीट पर मतदान किया गया। इस मौके पर युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजय कुमार जी ने भी सपरिवार मतदान कर देश के स्वर...

संजय कुमार - अगिआंव लोकसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित जद (यू) प्रत्याशी श्री प्रभुनाथ प्रसाद जी के लिए वोट अपील

संजय कुमार - अगिआंव लोकसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित जद (यू) प्रत्याशी श्री प्रभुनाथ प्रसाद जी के लिए वोट अपील

युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार जी ने बिहार में जनता जनार्दन से अपील करते हुए कहा कि अगिआंव विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित जद (यू)...

संजय कुमार - काराकाट लोकसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित प्रत्याशी श्री उपेंद्र कुशवाहा जी के लिए की वोट अपील

संजय कुमार - काराकाट लोकसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित प्रत्याशी श्री उपेंद्र कुशवाहा जी के लिए की वोट अपील

युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार जी ने बिहार में जनता जनार्दन से अपील करते हुए कहा कि काराकाट लोकसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित राष्ट्री...

संजय कुमार - जनता जनार्दन से सभी एनडीए प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की

संजय कुमार - जनता जनार्दन से सभी एनडीए प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की

युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार जी ने बिहार में जनता जनार्दन से एनडीए प्रत्याशियों को अपना बहुमूल्य मत देते हुए भारी मतों से विजयी बन...

संजय कुमार - लोकसभा चुनावों के मद्देनजर जदयू ने बिहार के लिए प्रत्याशियों की सूची की जारी

संजय कुमार - लोकसभा चुनावों के मद्देनजर जदयू ने बिहार के लिए प्रत्याशियों की सूची की जारी

लोकसभा चुनावों के मद्देनजर बिहार के मुख्यमंत्री मा नीतीश कुमार जी के द्वारा 24 मार्च को राज्य की सभी 16 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घ...

संजय कुमार - पटना राजभवन में हुआ नीतीश कैबिनेट विस्तार, सभी नवनियुक्त मंत्रियों को हार्दिक शुभकामनाएं

संजय कुमार - पटना राजभवन में हुआ नीतीश कैबिनेट विस्तार, सभी नवनियुक्त मंत्रियों को हार्दिक शुभकामनाएं

पटना राजभवन में आयोजित हुए नीतीश मंत्रिमंडल शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा-जदयू के समर्थकों की मौजूदगी रही। हाल ही में नीतीश कैबिनेट में विस्तार...

संजय कुमार - मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने विधान परिषद के पुन: चुनाव के लिए दाखिल किया नामांकन

संजय कुमार - मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने विधान परिषद के पुन: चुनाव के लिए दाखिल किया नामांकन

बिहार विधान परिषद के द्विवार्षिक चुनाव 2024 के लिए अधिसूचना जारी होने के बाद आज मा मुख्यमंत्री सह जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नीतीश कुमार जी...

संजय कुमार - 73 वर्ष के हुए मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी, जन्मदिवस पर ढेरों शुभकामनाएं

संजय कुमार - 73 वर्ष के हुए मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी, जन्मदिवस पर ढेरों शुभकामनाएं

बिहार के माननीय मुख्यमंत्री, युगपुरुष श्री नीतीश कुमार जी आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं, जिसके लिए उन्हें समस्त देशवासियों से मंगलकामनाए...

संजय कुमार - जदयू राष्ट्रीय महासचिव श्री संजय कुमार झा जी निर्वाचित हुए निर्विरोध राज्यसभा सदस्य

संजय कुमार - जदयू राष्ट्रीय महासचिव श्री संजय कुमार झा जी निर्वाचित हुए निर्विरोध राज्यसभा सदस्य

बिहार से सभी छह राज्यसभा उम्मीदवार मंगलवार को संसद के उच्च सदन के लिए निर्विरोध चुने गए, जिनमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय जनता...

संजय कुमार - नीतीश सरकार को विश्वास मत मिलना सुशासन की जीत

संजय कुमार - नीतीश सरकार को विश्वास मत मिलना सुशासन की जीत

बिहार में माननीय नीतीश कुमार जी की सरकार ने विश्वास मत हासिल कर लिया है। बिहार विधानसभा में नीतीश सरकार के पक्ष में 129 वोट पड़े, वहीं आरजेड...

संजय कुमार - लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी को जयंती के अवसर पर किया गया याद

संजय कुमार - लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी को जयंती के अवसर पर किया गया याद

जंतर मंतर, नई दिल्ली केंद्रीय कार्यालय सभागार में लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की जयंती के अवसर पर युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार ने उ...

संजय कुमार - पुण्यतिथि के अवसर पर दादा जी को किया नमन

संजय कुमार - पुण्यतिथि के अवसर पर दादा जी को किया नमन

युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजय कुमार जी ने आज अपने दादाजी की पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने अपने ...

संजय कुमार - राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को जन्मजयंती के अवसर पर अर्पित की श्रद्धांजलि

संजय कुमार - राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी को जन्मजयंती के अवसर पर अर्पित की श्रद्धांजलि

आज 2 अक्टूबर का दिन भारत के इतिहास में विशेष स्थान रखता है, आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 154वीं जयंती पर समस्त देश उन्हें नमन कर श्रद्...

संजय कुमार - देश के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को जयंती के अवसर पर किया नमन

संजय कुमार - देश के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी को जयंती के अवसर पर किया नमन

आज 2 अक्टूबर का दिन भारत के इतिहास में विशेष स्थान रखता है, आज भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री और सौम्यता की प्रतिमूर्ति देश के दूसरे प्रधानमं...

संजय कुमार - जंतर मंतर स्थित पार्टी कार्यालय में जदयू के साथियों से हुई भेंटवार्ता, बिहार के वर्तमान राजनीतिक एवं सामाजिक पहलुओं पर हुई चर्चा

संजय कुमार - जंतर मंतर स्थित पार्टी कार्यालय में जदयू के साथियों से हुई भेंटवार्ता, बिहार के वर्तमान राजनीतिक एवं सामाजिक पहलुओं पर हुई चर्चा

बिहार में जदयू संगठन को मजबूती देने और देश में युवाओं को आगे लाने के क्रम में निरंतर सक्रियता से कार्य कर रहे युवा जनता दल यूनाइटेड के राष्ट...

संजय कुमार - बिहार में उद्यमी बनने के सपना होगा पूरा, सीएम उद्यमी योजना से युवाओं का भविष्य होगा उज्ज्वल

संजय कुमार - बिहार में उद्यमी बनने के सपना होगा पूरा, सीएम उद्यमी योजना से युवाओं का भविष्य होगा उज्ज्वल

बिहार में उद्यमी बनने का सपना होगा पूरा। युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार जी ने मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के बारे में विस्तृत जानकारी द...

संजय कुमार - युवा जदयू संगठन से जुड़ी पुरानी यादों की झलकियां

संजय कुमार - युवा जदयू संगठन से जुड़ी पुरानी यादों की झलकियां

युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार जी ने आज सितंबर 2007 में युवा जनता दल (यूनाइटेड) के अंतर्गत अपने राजनीतिक सफर की अनोखी यादों को साझा ...

संजय कुमार - "जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया", के संकल्प के साथ लोकसभा चुनावों में उतरेगा महागठबंधन

संजय कुमार - "जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया", के संकल्प के साथ लोकसभा चुनावों में उतरेगा महागठबंधन

"जुड़ेगा भारत, जीतेगा I.N.D.I.A.", के संकल्प के साथ विपक्षी गठबंधन इंडिया के घटक दलों ने साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ना सुनिश्चित किया है। इंडि...

संजय कुमार - 354- घोसी विधानसभा उपचुनावों में जदयू का समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को पूर्णत समर्थन

संजय कुमार - 354- घोसी विधानसभा उपचुनावों में जदयू का समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को पूर्णत समर्थन

उत्तर प्रदेश में होने जा रहे घोसी विधानसभा उपचुनावों के अंतर्गत जदयू ने अपना पूर्णत समर्थन समाजवादी पार्टी को दिया है। इस विषय में अधिक जानक...

संजय कुमार - लखनऊ महानगर में आयोजित हुआ जनता दल यूनाइटेड का कार्यकर्ता सम्मेलन

संजय कुमार - लखनऊ महानगर में आयोजित हुआ जनता दल यूनाइटेड का कार्यकर्ता सम्मेलन

लखनऊ के दारुलसफा के ए ब्लॉक कॉमनहॉल में गुरुवार को जनता दल यूनाइटेड का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में ...

संजय कुमार- सत्येंद्र पटेलजी को यूपी में जदयू संयोजक बनाये जाने पर मिली ढेरों बधाइयाँ

संजय कुमार- सत्येंद्र पटेलजी को यूपी में जदयू संयोजक बनाये जाने पर मिली ढेरों बधाइयाँ

युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जी ने राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा श्री सत्येंद्र सिंह पटेल जी को उत्तर प्रदेश जनता दल यूनाइटेड ईकाई का संयोजक ...

संजय कुमार- राष्ट्रीय अध्यक्ष जदयू श्री राजीव रंजन जी ने लखनऊ प्रदेश कार्यालय में बैठक कर दिया दिशा निर्देश

संजय कुमार- राष्ट्रीय अध्यक्ष जदयू श्री राजीव रंजन जी ने लखनऊ प्रदेश कार्यालय में बैठक कर दिया दिशा निर्देश

लखनऊ प्रदेश कार्यालय में आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद श्री राजीव रंजन सिंह जी द्वारा प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक कर संगठन की मज़बूती क...

संजय कुमार- लखनऊ में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सह होली मिलन समारोह में युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष हुए शामिल

संजय कुमार- लखनऊ में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सह होली मिलन समारोह में युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष हुए शामिल

आज 12 मार्च को उत्तरप्रदेश लखनऊ के गैलेक्सी लॉन में जदयू उत्तर प्रदेश इकाई द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सह होली मिलन समारोह में मा...

संजय कुमार- युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ने माननीय मुख्यमंत्री नितीश जी को दी जन्मदिन की बधाई

संजय कुमार- युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ने माननीय मुख्यमंत्री नितीश जी को दी जन्मदिन की बधाई

युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जी ने आधुनिक बिहार के निर्माता ,विकास पुरुष माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी को सर्व प्रथम प्रणाम के ...

संजय कुमार- युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कर्पूरी ठाकुर जी के पुण्यतिथि पर दी श्रधांजलि

संजय कुमार- युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कर्पूरी ठाकुर जी के पुण्यतिथि पर दी श्रधांजलि

युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जी दिनांक 17/02/2023 को नई दिल्ली पार्टी कार्यालय में पहुंचकर जननायक कर्पूरी ठाकुर जी की पुण्यतिथि पर श्रद्...

संजय कुमार - नई दिल्ली स्थित  जंतर-मंतर के पार्टी कार्यालय में युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की साथियों से मुलाकात

संजय कुमार - नई दिल्ली स्थित जंतर-मंतर के पार्टी कार्यालय में युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की साथियों से मुलाकात

नई दिल्ली दिनांक 6 फ़रवरी को जंतर मंतर में स्थित पार्टी कार्यालय में युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जी ने बिहार अतिपिछड़ा आयोग के अध्यक्ष र...

संजय कुमार- युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूजगदेवप्रसाद जी की जयंती में हुए शामिल

संजय कुमार- युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूजगदेवप्रसाद जी की जयंती में हुए शामिल

युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जी 2 फ़रवरी को नई दिल्ली ,जंतर मंतर केंद्रीय कार्यालय में आयोजित शोषितों, दलितों एवं वंचितों के लिए संघर्ष क...

संजय कुमार- जंतर मंतर स्थित पार्टी कार्यालय में साथियों के साथ की वार्तालाप

संजय कुमार- जंतर मंतर स्थित पार्टी कार्यालय में साथियों के साथ की वार्तालाप

युवा जदयू को मजबूती देने और देश में युवाओं को आगे लाने के क्रम में निरंतर सक्रियता से कार्य कर रहे युवा जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्...

संजय  कुमार- युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शरद यादव जी के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन कर दी श्रद्धांजलि

संजय कुमार- युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री शरद यादव जी के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन कर दी श्रद्धांजलि

युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जी आदरणीय श्रद्धेय श्री शरद यादव जी के पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन करने पहुंचे उन्हें घर जहाँ उन्होंने विनम...

संजय कुमार- नए साल के अवसर पर युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सपरिवार किये भगवान श्री कृष्ण के दर्शन

संजय कुमार- नए साल के अवसर पर युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सपरिवार किये भगवान श्री कृष्ण के दर्शन

युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय जी 1 जनवरी को इस्कॉन मंदिर में सपरिवार भगवान श्री कृष्ण की पूजा कर आशीर्वाद प्राप्त किये। हिन्दू धर्म में प...

संजय कुमार - कुशीनगर पहुंचे युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष, भगवान बुद्ध के दर्शन कर किया पूजन

संजय कुमार - कुशीनगर पहुंचे युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष, भगवान बुद्ध के दर्शन कर किया पूजन

युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार ने आज कुशीनगर में स्थापित भगवान बुद्ध की लेटी प्रतिमा के दर्शन किए। इस अवसर पर उनके साथ सहयोगीगण भी उ...

संजय कुमार - कुशीनगर तुमकुही राज में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

संजय कुमार - कुशीनगर तुमकुही राज में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजय कुमार आज तुमकुह...

संजय कुमार - कुशीनगर के तुमकुही राज में आयोजित हुआ सरदार पटेल जयंती समारोह, युवा जदयू संगठन को मजबूत करने पर हुई चर्चा

संजय कुमार - कुशीनगर के तुमकुही राज में आयोजित हुआ सरदार पटेल जयंती समारोह, युवा जदयू संगठन को मजबूत करने पर हुई चर्चा

युवा जदयू के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्री मनोज पटेल जी की अगुवाई में आज उत्तर प्रदेश के कुशीनगर स्थित तुमकुही राज में सरदार पटेल ज...

संजय कुमार - जन्मदिन के अवसर को विशेष बनाने के लिए सभी सहयोगीजनों को हार्दिक आभार

संजय कुमार - जन्मदिन के अवसर को विशेष बनाने के लिए सभी सहयोगीजनों को हार्दिक आभार

हाल ही में युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजय कुमार ने अपना जन्मदिवस मनाया, जिस पर उन्हें ढेरों बधाई संदेश मिले और साथियों ने अपने प्रिय ...

संजय कुमार - घाटमपुर में किया गया जदयू राष्ट्रीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन, बड़ी संख्या में शामिल हुए कार्यकर्ता

संजय कुमार - घाटमपुर में किया गया जदयू राष्ट्रीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन, बड़ी संख्या में शामिल हुए कार्यकर्ता

कानपुर की घाटमपुर तहसील के सुखवासी सिंह स्मारक जनता महाविद्यालय में आज जदयू राष्ट्रीय कार्यकर्ता सम्मेलन का विशाल आयोजन किया गया। कार्यक्रम ...

संजय कुमार - उदयमान भगवान सूर्य को दिया गया अर्घ्य, छठ घाट पर उमड़े श्रद्धालु

संजय कुमार - उदयमान भगवान सूर्य को दिया गया अर्घ्य, छठ घाट पर उमड़े श्रद्धालु

देश विदेश में छठ महापर्व इस बार धूमधाम से मनाया गया। छठ महापर्व वैश्विक तौर पर भारत को सारी दुनिया से जोड़ने का एक अनोखा सेतु है और विगत दो व...

संजय कुमार - जंतर मंतर स्थित केंद्रीय कार्यालय सभागार में आयोजित हुआ शपथ ग्रहण समारोह

संजय कुमार - जंतर मंतर स्थित केंद्रीय कार्यालय सभागार में आयोजित हुआ शपथ ग्रहण समारोह

पार्टी के विस्तार एवं सशक्तिकरण हेतु आज जनता दल यूनाइटेड कार्यालय में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें केंद्रीय सभागार के अंतर्गत ...

संजय कुमार - जदयू युवा प्रकोष्ठ का राज्य स्तरीय सम्मेलन संपन्न

संजय कुमार - जदयू युवा प्रकोष्ठ का राज्य स्तरीय सम्मेलन संपन्न

आज लखनऊ में आयोजित उत्तर प्रदेश युवा जदयू की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार ने 2024 में भाजपा सरकार को उखाड़ फें...

संजय कुमार - युवा जदयू उत्तर प्रदेश की बैठक में लखनऊ पहुँचने पर युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष का हुआ स्वागत

संजय कुमार - युवा जदयू उत्तर प्रदेश की बैठक में लखनऊ पहुँचने पर युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष का हुआ स्वागत

युवा जदयू उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी बैठक में शिरकत करने हेतु राजधानी लखनऊ पहुंचे युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजय कुमार का भव्य स्वाग...

संजय कुमार - पार्टी कार्यालय में हुई जदयू सहयोगियों से मुलाकात, विभिन्न विषयों पर की गई चर्चा

संजय कुमार - पार्टी कार्यालय में हुई जदयू सहयोगियों से मुलाकात, विभिन्न विषयों पर की गई चर्चा

संगठन मजबूती से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करने के उद्देश्य से युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजय कुमार ने आज जंतर मंतर स्थित पार्टी क...

संजय कुमार - पूर्व विधायक आदरणीय पार्वती देवी जी का निधन दु:खद, ईश्वर दिवगंत आत्मा को दे श्रद्धांजलि

संजय कुमार - पूर्व विधायक आदरणीय पार्वती देवी जी का निधन दु:खद, ईश्वर दिवगंत आत्मा को दे श्रद्धांजलि

बिहार के तारापुर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक पार्वती देवी जी का निधन लखनपुर गांव स्थित उनके आवास में शनिवार की देर रात्रि को हो गया। इन...

संजय कुमार - युवा जदयू के पूर्व राष्ट्रीय सचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी श्री अशोक पटेल से हुई मुलाकात

संजय कुमार - युवा जदयू के पूर्व राष्ट्रीय सचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी श्री अशोक पटेल से हुई मुलाकात

आज युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजय कुमार जी ने राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर स्थित जनता दल यूनाइटेड केंद्रीय कार्यालय में युवा जदयू के प...

संजय कुमार - नए बिहार की नई झलक, फल्गु नदी पर निर्मित भारत का सबसे बाद रबर डैम पितृपक्ष महासंगम 2022 के लिए तैयार

संजय कुमार - नए बिहार की नई झलक, फल्गु नदी पर निर्मित भारत का सबसे बाद रबर डैम पितृपक्ष महासंगम 2022 के लिए तैयार

"यह नया बिहार है!" गया में विष्णुपद मंदिर के निकट फल्गु पर निर्मित भारत के सबसे बड़े रबर डैम गया जी डैम और सीताकुण्ड तक आवागमन के लिए बने पै...

संजय कुमार - युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष के पटना स्थित आवास पर पधारे मान्य अतिथिगण, व्यक्त किया आभार

संजय कुमार - युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष के पटना स्थित आवास पर पधारे मान्य अतिथिगण, व्यक्त किया आभार

हाल ही में युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष के पटना स्थित आवास पर पार्टी के बहुत से पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का आना हुआ। संजय कुमार जी ने सभी...

संजय कुमार - पिछड़ों, शोषितों और गरीबों के हक की लड़ाई लड़ने वाले बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा जी की जयंती पर शत शत नमन

संजय कुमार - पिछड़ों, शोषितों और गरीबों के हक की लड़ाई लड़ने वाले बाबू जगदेव प्रसाद कुशवाहा जी की जयंती पर शत शत नमन

बिहार लेनिन, अमर शहीद बाबू जगदेव प्रसाद का जन्म 2 फरवरी 1922 को बोध गया के समीप कुर्था प्रखण्ड के कुरहारी ग्राम में अत्यन्त निर्धन परिवार मे...

संजय कुमार - पटना में आयोजित हुई जदयू की राज्य और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, जदयू सदस्यता अभियान का भी हुआ आगाज

संजय कुमार - पटना में आयोजित हुई जदयू की राज्य और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, जदयू सदस्यता अभियान का भी हुआ आगाज

बिहार की राजधानी पटना में जनता दल यूनाइटेड की राज्य और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश...

संजय कुमार - दिल्ली स्थित जदयू कार्यालय में की साथियों से भेंटवार्ता

संजय कुमार - दिल्ली स्थित जदयू कार्यालय में की साथियों से भेंटवार्ता

युवा जदयू को मजबूती देने और देश में युवाओं को आगे लाने के क्रम में निरंतर सक्रियता से कार्य कर रहे युवा जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्...

संजय कुमार - पूर्व झारखंड प्रदेश अध्यक्ष श्री मधुकर सिंह जी के आवास पर की सहयोगियों से मुलाकात

संजय कुमार - पूर्व झारखंड प्रदेश अध्यक्ष श्री मधुकर सिंह जी के आवास पर की सहयोगियों से मुलाकात

झारखंड प्रदेश युवा जदयू की बैठक में शिरकत करने हेतु रांची पहुंचे युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजय कुमार ने झारखंड से प्रखर नेता, टीमसी ...

संजय कुमार - रांची पहुंचे युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार का हुआ जोरदार स्वागत

संजय कुमार - रांची पहुंचे युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार का हुआ जोरदार स्वागत

झारखंड प्रदेश युवा जदयू की बैठक में शिरकत करने हेतु रांची पहुंचे युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजय कुमार का भव्य स्वागत पार्टी पदाधिकारि...

संजय कुमार - ऐतिहासिक समाजवादी समागम में प्रखर समाजवादी नेता श्री सतेन्द्र पटेल ने ली जदयू की सदस्यता

संजय कुमार - ऐतिहासिक समाजवादी समागम में प्रखर समाजवादी नेता श्री सतेन्द्र पटेल ने ली जदयू की सदस्यता

उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले के अंतर्गत कलवारी के रामलीला मैदान में आयोजित हुए ऐतिहासिक समाजवादी समागम में प्रखर समाजवादी नेता श्री सतेन्...

संजय कुमार -  मडिहान में आयोजित होने वाले विराट समाजवादी समागम में पहुंचे युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष

संजय कुमार - मडिहान में आयोजित होने वाले विराट समाजवादी समागम में पहुंचे युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष

हाल ही में हुए एक कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के मडिहान स्थित कलवारी में श्री सतेन्द्र पटेल जी के द्वारा विराट समाजवादी समागम का आयोज...

संजय कुमार -  जंतर मंतर स्थित पार्टी कार्यालय में झारखंड प्रदेश युवा जदयू के साथियों से हुई भेंटवार्ता

संजय कुमार - जंतर मंतर स्थित पार्टी कार्यालय में झारखंड प्रदेश युवा जदयू के साथियों से हुई भेंटवार्ता

युवा जदयू को मजबूती देने और देश में युवाओं को आगे लाने के क्रम में निरंतर सक्रियता से कार्य कर रहे युवा जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्...

संजय कुमार - पटेल धर्मशाला के संस्थापक स्व नारायण मास्टर जी के श्राद्ध कर्म में हुए शामिल

संजय कुमार - पटेल धर्मशाला के संस्थापक स्व नारायण मास्टर जी के श्राद्ध कर्म में हुए शामिल

युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार हाल ही में सासाराम स्थित पटेल धर्मशाला के संस्थापक स्व नारायण मास्टर जी के श्राद्ध कर्म में सम्मिलित ...

संजय कुमार - झारखंड प्रदेश युवा जदयू के अध्यक्ष नियुक्त हुए श्री निर्मल कुमार सिंह

संजय कुमार - झारखंड प्रदेश युवा जदयू के अध्यक्ष नियुक्त हुए श्री निर्मल कुमार सिंह

झारखंड प्रदेश युवा जदयू के विस्तारीकरण पर अहम निर्णय लेते हुए श्री निर्मल कुमार सिंह को झारखंड प्रदेश युवा जनता दल यूनाइटेड के अंतर्गत अध्यक...

संजय कुमार - सासाराम में यंस स्पोर्ट्स के सौजन्य से हुआ यंस स्पोर्ट्स जूनियर ट्रॉफी 2022 का आयोजन

संजय कुमार - सासाराम में यंस स्पोर्ट्स के सौजन्य से हुआ यंस स्पोर्ट्स जूनियर ट्रॉफी 2022 का आयोजन

सासाराम जिले के अन्तर्गत आज एसपी जैन कॉलेज ग्राउन्ड में जिला क्रिकेट संघ रोहतास द्वारा प्रमाणित यंस स्पोर्ट्स के सौजन्य से यंस स्पोर्ट्स जून...

संजय कुमार - जदयू पार्टी कार्यालय में जयंती के अवसर पर याद किए गए महान समाजवादी डॉ राम मनोहर लोहिया

संजय कुमार - जदयू पार्टी कार्यालय में जयंती के अवसर पर याद किए गए महान समाजवादी डॉ राम मनोहर लोहिया

देशभर में विभिन्न संगठनों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा महान समाजवादी डा. राममनोहर लोहिया जी की जयंती मनाई जा रही है। समाज सेवा की राह ...

संजय कुमार - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने मनेर शरीफ में चादरपोशी की, राज्य में अमन और शांति के लिए मांगी दुआ

संजय कुमार - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने मनेर शरीफ में चादरपोशी की, राज्य में अमन और शांति के लिए मांगी दुआ

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने आज मनेर स्थित सूफी संत हजरत सुल्तानुल मख्दूमीन सय्यिदुना शाह कमालुद्दीन अहमद याहिया मनेरी रहमतुल्लाह ...

संजय कुमार - मणिपुर में जदयू ने जीती छह सीटे, राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त करने के करीब है जदयू

संजय कुमार - मणिपुर में जदयू ने जीती छह सीटे, राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्राप्त करने के करीब है जदयू

मणिपुर विधानसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं, जिनमें जनता दल यूनाइटेड ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। जदयू को मणिपुर में छह सीटें मिली हैं, जो...

संजय कुमार - बिहार प्रदेश जदयू के सचिव संजय सिन्हा का निधन, जदयू परिवार में शोक की लहर

संजय कुमार - बिहार प्रदेश जदयू के सचिव संजय सिन्हा का निधन, जदयू परिवार में शोक की लहर

बिहार प्रदेश जदयू के सचिव संजय सिन्हा जी के अचानक निधन से बिहार में शोक की लहर दौड़ गई है। राजनीतिक, प्रशासनिक महकमे और विभिन्न संगठनों सहित...

संजय कुमार - मडिहान विधान सभा जनसम्पर्क अभियान के दौरान "बेचू बीर बाबा" के दर्शन का मिला सौभाग्य

संजय कुमार - मडिहान विधान सभा जनसम्पर्क अभियान के दौरान "बेचू बीर बाबा" के दर्शन का मिला सौभाग्य

मिर्जापुर की मडिहान विधान सभा के अंतर्गत चुनाव प्रचार इस समय युद्ध स्तर पर जारी है। इसी क्रम में जनता दल यूनाइटेड से विधायक प्रत्याशी डॉ अरव...

संजय कुमार - मडिहान विधान सभा के सुयोग्य एवं कर्मठ प्रत्याशी डॉक्टर अरविंद पटेल के लिए जनसम्पर्क

संजय कुमार - मडिहान विधान सभा के सुयोग्य एवं कर्मठ प्रत्याशी डॉक्टर अरविंद पटेल के लिए जनसम्पर्क

जल्द ही उत्तर प्रदेश में अंतिम चरण की वोटिंग होने जा रही है, जिसके अंतर्गत मिर्जापुर जिले में विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के लिए सभी सीटो...

संजय कुमार - मिर्जापुर की मडिहान विधानसभा चुनाव में जदयू के समर्थन में जनसंपर्क अभियान को दी गति

संजय कुमार - मिर्जापुर की मडिहान विधानसभा चुनाव में जदयू के समर्थन में जनसंपर्क अभियान को दी गति

मिर्जापुर की मडिहान विधानसभा में होने जा रहे अंतिम चरण के चुनावों में विधानसभा के एक्कलि, ढबहि, सरिया, ममानिय और बरहियाँ इत्यादि गांवों में ...

संजय कुमार - आदरणीय अभिभावक नीतीश कुमार जी को जन्मदिन की कोटि कोटि शुभकामनाएं

संजय कुमार - आदरणीय अभिभावक नीतीश कुमार जी को जन्मदिन की कोटि कोटि शुभकामनाएं

आज महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बिहार के मुख्यमंत्री माननीय श्री नीतीश कुमार जी का जन्मदिवस भी है। अपने 71वें जन्म दिवस पर उन्हें चारों ओर स...

संजय कुमार - राष्ट्रीय अध्यक्ष जदयू श्री राजीव रंजन ने मडिहान विधान सभा के प्रत्याशी डॉक्टर अरविंद पटेल के समर्थन में की जनसभा

संजय कुमार - राष्ट्रीय अध्यक्ष जदयू श्री राजीव रंजन ने मडिहान विधान सभा के प्रत्याशी डॉक्टर अरविंद पटेल के समर्थन में की जनसभा

आज विधानसभा मडिहान क्षेत्र जनता दल यूनाइटेड की भव्य जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद श्री राजीव रंजन उर्फ ल...

Know More

जुड़ें संजय कुमार से

संजय जी जदयू के आला नेता होने के साथ ही समाज कल्याण कार्यों से भी लगातार जुड़े हुए हैं, इनके कार्यों के बारे में सबसे पहले अपडेट पाने के लिए नीचे अपना ईमेल और नाम एंटर करें.

© Sanjay Kumar (JDU) & Navpravartak.com Terms  Privacy