बागपत की जानी मानी शूटर दादियां प्रकाशो तोमर व चंद्रो तोमर आज काली नदी संरक्षण की मुहिम में रंग भरने के लिए आज अंतवाडा पहुंचेगी. जहां वह नदी भ्रमण के साथ साथ श्रमदान भी करेंगी और आमजन को जागरूक भी करेंगी. गौरतलब है कि काली नदी पुनरुद्धार का अभियान तेजी से चल रहा है, जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों के साथ साथ आमजन की भी मौजूदगी दर्ज की जा रही है. वहीं शूटर दादियों के आने को ग्रामवासियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है, उनके स्वागत की तैयारियां भी लोग जोरों शोरों से कर रहे हैं.
नीर फाउंडेशन के निदेशक रमनकांत त्यागी ने बागपत जाकर दोनों दादियों को अंतवाडा आने के लिए आमंत्रित किया था और काली नदी मुहिम की जानकारी दी थी. जिस पर उन्होंने इस पुनीत कार्य की सराहना करते हुए उद्गम स्थल पर आने की इच्छा जताई थी. दोनों दादियों के आने को लेकर सभी में काफी उत्साह है और शुक्रवार को अंतवाडा में काफी लोगों के आने की उम्मीद भी की जा रही है.
वहीँ अंतवाडा में बीते कुछ दिनों से लोगों की आवाजाही काफी बढ़ी है. दूर-दराज के गांवों से भी लोग नदी दर्शन के लिए उमड़ रहे हैं और अपने साथ काली का जल भी गंगाजल के समान लेकर जा रहे हैं. गुरुवार को भी बहुत सी ग्रामीण महिलाएं नदी उद्गम स्थल पर पहुंची, उन्होंने संरक्षण अभियान को बेहद सराहा और नदी का पूजन भी किया.