Sanjay Kumar - President Yuva Janta Dal Delhi
  • Home
  • About
  • Recent
  • Gallery
  • Contact

काली नदी पूर्वी - उद्गम स्थल पर पहुंची शूटर दादियां, दिया नदी संरक्षण और शिक्षा का संदेश

  • By
  • Raman Kant
  • Rakesh Prasad
  • Deepika Chaudhary
  • December-13-2019
अपनी कड़ी मेहनत और आत्म विश्वास से 60 वर्ष की आयु में भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शूटिंग में मैडल जीतने वाली शूटर दादियों को कौन नहीं जानता...प्रकाशो तोमर और चंद्रो तोमर शूटिंग जगत के ऐसे नाम हैं जो अपने आप में महिला सशक्तिकरण की अनोखी मिसाल हैं, बागपत के जोहड़ी गांव से आने वाली दादियों की इस जोड़ी ने अपने समर्पित भाव से नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया और सभी महिलाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत बन गयी. शूटर दादियों की यह जोड़ी हाल ही में खतौली तहसील के अंतवाडा गांव में पहुंची, जहां उन्होंने समाज को जागरूक कर रही काली संरक्षण मुहिम में हाथ बंटाया.

नीर फाउंडेशन के प्रयासों से जैसे ही काली को अपने उद्गम स्थल पर पुनर्जीवन मिला, यह नदी और गांव अंतवाडा दोनों ही चर्चा का केंद्र बन गए. लगातार सार्थक प्रयास किये जाए तो स्वाभाविक सी बात है कि जन जन की मानसिकता तो बदलेगी ही...कुछ ऐसा ही नजारा आजकल अंतवाडा में देखने को मिल रहा है. यहां नीर फाउंडेशन से रमनकांत त्यागी ने किसानों में खोयी हुयी काली यानि नागिन नदी को लेकर एक क्रांति पैदा की थी, जिसका परिणाम आज लगभग वर्षभर बाद काली की धारा के रूप में देखने को मिल रहा है. यहां दूर दूर से लोग काली को देखने और प्रयासों को प्रोत्साहन देने के लिए आ आ रहे हैं और साथ ही श्रृद्धा से नतमस्तक होते हुए काली का जल गंगाजल के समान भरकर ले जा रहे हैं.

इसी श्रृंखला में शूटर दादियां भी बीते शुक्रवार काली उद्गम स्थल पर भ्रमण के लिए आयीं, जहां उन्हें देखने और मिलने के लिए ग्रामीणों का तांता लग गया. सभी उनके साथ मिलकर सेल्फी लेने और दादियों का आशीर्वाद लेने में जुट गए. शूटर दादी प्रकाशो तोमर और चन्द्रो तोमर ने काली नदी को देखकर श्रृद्धा से हाथ जोड़े और साथ ही फावड़ा चलाकर श्रमदान में अपना योगदान दर्ज कराया. दादियों के साथ ही शुक्रवार को देहाती फिल्मों के नायक विकास बालियान भी काली के दर्शन के लिए अंतवाडा आये, उन्होंने दादियों से आशीर्वाद लेने के साथ साथ श्रमदान और पौधारोपण कार्यक्रम में सहयोग दिया.

दोनों दादियों ने रमनकांत त्यागी के प्रयासों और ग्रामीण समाज के सहयोग की सराहना की. उन्होंने बताया कि यदि हम सच्चे मन से कुछ चाहे तो लक्ष्य को पूरा करना आसान हो जाता है और ऐसा ही कुछ आज रमन कान्त भी कर रहे हैं, जिसके लिए उनकी जितनी सराहना की जाये कम है. इसके साथ ही दादियों ने बताया कि हमने आज तक काली यानि कि नागिन नदी के बारे में केवल भूगोल की किताबों में ही पढ़ा है, पर कभी देखा नहीं. साथ ही उन्होंने बताया कि आज तक उन्होंने जमीन से स्वत: प्रस्फुटित किसी नदी को नहीं देखा था पर आज काली के दर्शन करके वह इच्छा भी पूरी हो गयी. नदी कल्याण की इस मुहिम में ग्रामीणों की भूमिका अहम है और उनके सहयोग से ही इस मुहिम को बल मिलेगा. बारिश के बीच ग्रामीणों ने शूटर दादियों का स्वागत किया और संकल्प लेते हुए कहा कि वे नदी संरक्षण के लिए प्रयासरत रहेंगे. दोनों दादियों ने गांव में शूटिंग के प्रति जिज्ञासा रखने वाले बच्चों को आशीर्वाद दिया और समर्पण के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया.

इसके अतिरिक्त शूटर दादियों ने बच्चों की शिक्षा पर विशेष प्रकाश डाला और बताया कि वर्तमान समय में शिक्षा सबसे बड़ा हथियार है और विशेष तौर पर सभी परिवारों को अपनी बेटियों को जरुर शिक्षित करना चाहिए क्योंकि शिक्षा से ही विकसित समाज और विकसित राष्ट्र की संकल्पना की जा सकती है और बेटियां अगर शिक्षित होगी तो समाज में नया परिवर्तन आयेगा. साथ ही दादियों ने शूटिंग में भी लड़कियों को करियर बनाने की बात रखी और कहा कि यह एक ऐसा खेल है जो हमें मानसिक व शारीरिक रूप से सशक्त करता है. दादियों ने गांव के शूटर बच्चों को भी आशीर्वाद दिया.

देहाती फिल्मों के प्रसिद्द कलाकार विकास बालियान ने नदी मित्र रमनकांत त्यागी की सराहना करते हुए कहा कि वह रियल लाइफ हीरो हैं, जिन्होंने समाज को नदी संरक्षण का एक सुंदर सन्देश तो दिया ही है, साथ ही अपनी पहचान खो चुकी एक नदी के उद्धार के लिए उन्होंने जो प्रयास किये हैं वह अनूठे हैं और उनकी जितनी प्रशंसा की जाये वह कम है. उन्होंने बताया कि ग्रामवासियों की भूमिका भी इस मुहिम में अहम है क्योंकि उनके समर्थन से आज यह अभियान यहां तक पहुंच पाया है.

विकास बालियान ने काली संरक्षण की मुहिम में योगदान देने की बात करते हुए कहा कि वें जल्द ही किसी फिल्म की शूटिंग काली नदी के किनारे करेंगे, जिसमें वे काली के इतिहास और स्वच्छता अभियान को परदे पर दिखाने की कोशिश करेंगे. उन्होंने कहा कि परदे पर काली को देखने से लोगों में उसके प्रति उत्साह बढ़ेगा और लोग नदी से जुडाव महसूस करेंगे.

नदी मित्र रमनकांत त्यागी का कहना है कि काली को जीवन मिलने से केवल अंतवाडा ही नहीं बल्कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी एक जनक्रांति देखने को मिल रही है. आमजन का नदियों से जुड़ना, नदियों के संरक्षण के लिए प्रयास करना धीरे धीरे बढ़ रहा है. काली नदी के उद्गम स्थल पर ग्रामीणों व किसानों से मिल रहा सहयोग इस बात का प्रमाण है कि लोग नदियों को लेकर जागरूक हो रहे हैं. इसके साथ ही शासन-प्रशासन का समर्थन मिलना भी एक सकारात्मक परिवर्तन की ओर इंगित कर रहा है.

इसके साथ ही रमनकांत त्यागी ने उपस्थित मीडियाकर्मियों को नदी के इतिहास ओर योजनाओं की समस्त जानकारी देते हुए बताया कि लोकभाषा में नागिन के नाम से प्रसिद्द इस नदी को जीवन देने के लिए झील का कार्य पूरा हो चुका है और तालाबों की खुदाई का काम जारी है. साथ ही सिंचाई विभाग से वार्तालाप कर नदी के किनारों का सीमांकन करने और गांव से निकासी किये गए पानी को साफ़ करने की योजनाओं पर विचार-विमर्श जारी है और नदी के दोनों किनारों पर एक से डेढ़ किलोमीटर के क्षेत्र को सघन वन के तौर पर विकसित किया जाना है, जिसके लिए पौधारोपण का कार्य शुरू हो चुका है.


हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.

More

संजय कुमार - भारतीय पुरुष हॉकी टीम को टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर हार्दिक बधाइयाँ

संजय कुमार - भारतीय पुरुष हॉकी टीम को टोक्यो ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर हार्दिक बधाइयाँ

भारत की पुरुष हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में जर्मनी को 5-4 से हराकर कांस्य पदक जीत लिया है, 41 साल के बाद ओलंपिक में पुरुष हॉकी टीम ने यह पदक...

संजय कुमार -  श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह से भेंटवार्ता कर दी अध्यक्ष बनने की शुभकामनाएं

संजय कुमार - श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह से भेंटवार्ता कर दी अध्यक्ष बनने की शुभकामनाएं

युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार ने हाल ही में मनोनीत हुए जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष से आत्मीय मुलाकात करते हुए उन्हें जनता दल यूनाइटेड का...

संजय कुमार -  श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत होने पर हार्दिक शुभकामनाएं

संजय कुमार - श्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत होने पर हार्दिक शुभकामनाएं

संगठन में फेरबदल करते हुए माननीय मुख्यमंत्री बिहार, श्री नीतीश कुमार ने हाल ही में मुंगेर से जदयू सांसद रहे श्री ललन सिंह को जदयू के राष्ट्र...

संजय कुमार - लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर हुआ बस हादसा दु:खद

संजय कुमार - लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर हुआ बस हादसा दु:खद

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर हुए बस हादसे में 18 लोग अकाल मृत्यु का ग्रास बन गए। इस घटना पर दुख जताते हुए बिहार के मुख...

संजय कुमार - कारगिल विजय दिवस पर वीर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि

संजय कुमार - कारगिल विजय दिवस पर वीर शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि

वीर सैनिकों के साहस, शौर्य और बलिदान के प्रतीक "कारगिल विजय दिवस" की हार्दिक शुभकामनाएं। मां भारती के चरणों में अपने प्राणों की आहुति देने व...

संजय कुमार - बिहार में किसानों की आय में निरंतर वृद्धि मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता

संजय कुमार - बिहार में किसानों की आय में निरंतर वृद्धि मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता

बिहार प्रदेश में किसानों की आय में निरंतर वृद्धि को प्राथमिकता मानते हुए मुख्यमंत्री माननीय नीतीश कुमार ने कृषि उत्पाद के निर्यात को और अधिक...

संजय कुमार - पार्टी कार्यालय में सहयोगियों के साथ हुई विभिन्न विषयों पर चर्चा

संजय कुमार - पार्टी कार्यालय में सहयोगियों के साथ हुई विभिन्न विषयों पर चर्चा

जनता दल यूनाइटेड के दिल्ली स्थित राष्ट्रीय कार्यालय में आज युवा जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार ने पार्टी के वरीय पदाधिकारियों के साथ साथ ...

संजय कुमार-भाईचारे और एकता की मिसाल	 ईद-उल-अजहा  ईद-उल-अजहा की सभी देशवासियों को दिली मुबारकबाद

संजय कुमार-भाईचारे और एकता की मिसाल ईद-उल-अजहा ईद-उल-अजहा की सभी देशवासियों को दिली मुबारकबाद

चौतरफा खुशियां, मेले और चहल-पहल, यह सब भारत में त्योहारों की सबसे बड़ी पहचान है. हमारा देश त्योहारों का ही देश माना जाता है, जहां प्रत्येक धर...

Know More

जुड़ें संजय कुमार से

संजय जी जदयू के आला नेता होने के साथ ही समाज कल्याण कार्यों से भी लगातार जुड़े हुए हैं, इनके कार्यों के बारे में सबसे पहले अपडेट पाने के लिए नीचे अपना ईमेल और नाम एंटर करें.

© Sanjay Kumar (JDU) & Navpravartak.com Terms  Privacy