कोरोना संकट आज सारी दुनिया के लिए चुनौती बनता जा रहा है, इससे सिर्फ लोगों का स्वास्थ्य ही नहीं बल्कि देशों की अर्थव्यवस्था और पहले से ही आर्थिक रेखा के नीचे जीवनयापन कर रहे लोगों के सामने बड़ा संकट आ खड़ा हुआ है. भारत में भी कोरोना लॉक डाउन के चलते दिहाड़ी मजदूरों सहित अन्य निम्न आयवर्ग वाले लोगों के रोजगार के विकल्प एकाएक समाप्त हो गए हैं, ऐसे में केंद्र सरकार सहित सभी राज्य सरकारें भी अपने अपने नागरिकों के लिए राहत राशि, सामग्री इत्यादि का इंतजाम कर रही हैं, जिससे इस विभीषिका का सामना किया जा सके.
इसी कड़ी में एक बेहद अहम पहल बिहार के मुख्यमंत्री माननीय नीतीश कुमार ने की है, जिन्होंने न केवल बिहार में रह रहे नागरिकों के लिए अपितु बिहार से बाहर भी अन्य राज्यों में फंसे हुए बिहारवासियों तक राहत सामग्री पहुँचाने का निर्णय लिया है. एक ओर बिहार सरकार चैनब्रेक के सिद्धांत को अपनाते हुए कोरोना को जड़ से समाप्त करने में लगी है तो दूसरी ओर अपने नागरिकों की रोजी-रोटी का भी पुख्ता इंतजाम कर रही है, जिसकी प्रशंसा संपूर्ण अधिकारीगण कर रहे हैं.
हाल ही में दिल्ली प्रदेश में बिहार सरकार द्वारा दी गयी राहत सामग्री आबंटन कार्य की मोनिटरिंग करते हुए युवा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि,
"जदयू का प्रत्येक कार्यकर्ता आज माननीय नीतीश कुमार के आह्वान पर देश के अलग अलग हिस्सों में फंसे बिहारवासियों की सहायता के लिए जुटा है. हमारे युवा अधिकारी स्वयं जाकर गरीबों व असहायों तक मदद पहुंचा रहे हैं. केवल यही नहीं, जहां स्थिति ज्यादा खराब है वहां अपने निजी कोष से भी कार्यकर्ता लोगों की सहायता कर रहे हैं."
संजय कुमार ने युवा जदयू टीम के एकीकृत प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस संकट के समय में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होना बेहद जरुरी है और सभी कार्यकर्ताओं से उन्होंने इसके लिए खास अनुरोध भी किया. इसके साथ ही संजय कुमार ने कोरोना जैसी विश्वव्यापी महामारी को घातक बताते हुए बिहार सरकार द्वारा इससे निपटने की दिशा में उठाये गए सराहनीय क़दमों के लिए पूरी युवा टीम की ओर से माननीय मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद ज्ञापित किया.
संकट की इस घडी में एकजुट होकर खड़े कार्यकर्ताओं की मेहनत और लगन की तारीफ करते हुए संजय कुमार ने दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष युवा जदयू अमल कुमार, हरियाणा युवा से अध्यक्ष वीरेश कुमार, उत्तर प्रदेश से राष्ट्रीय युवा महासचिव इमरान इलाही, उत्तराखंड युवा के सौरभ वर्मा, इलाहबाद युवा से नीरज कुमार, राष्ट्रीय युवा महासचिव अजय सिंह, राष्ट्रीय कार्यालय सहसचिव आशीष रंजन, गुडगांव युवा के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार, नागेन्द्र पटेल, एल के झा, युवा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सह मीडिया प्रभारी परवेज अहमद सहित अन्य सभी युवा जदयू कार्यकर्ताओं को हार्दिक धन्यवाद देते हुए उनके योगदान की सराहना की.