गुजरात में जिस प्रकार
प्रवासियों पर आए दिन हमले किये जा रहे हैं, उससे आम जनता में असुरक्षा और अराजकता
का माहौल बना हुआ है. ठाकोर सेना के खिलाफ अभी तक कई मामले प्रकाश में आ चुके हैं,
जिससे देश में पसरे तनाव को देखते हुए युवा जनता दल (यू) राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय
कुमार जी ने अल्पेश ठाकोर की गिरफ्तारी की मांग करते हुए मामले में संलग्न सभी
आपराधिक तत्त्वों के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने की बात रखी.
बिहार के गया निवासी अमरजीत
की हत्या को प्रशासन के लिए बड़ा कलंक बताते हुए संजय जी ने कहा कि, देश के किसी भी
राज्य में रहना अथवा गुजर-बसर करना प्रत्येक नागरिक का मौलिक अधिकार है तथा उनके
इस अधिकार का हनन करना कहीं से भी सही नहीं है. गुजरात में उत्तर भारतीयों के साथ
जो भी हो रहा है, उसपर न्यायोचित कार्यवाही की जानी चाहिए क्योंकि उनकी सुरक्षा की
सम्पूर्ण जिम्मेदारी वहां की पुलिस एवं प्रशासन की है.