पुलवामा हमले में 44 सीआरपीएफ जवानों की नृशंस हत्या को लेकर कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स द्वारा देशव्यापी बंद बुलाया गया था. देश भर के व्यापारिक सस्थानों को इस मौके पर बंद रखा गया, इसी कड़ी में नवीन सब्जी मंडी के अध्यक्ष श्री रिंकू सोनकर द्वारा भी सेना के सैनिकों की नृशंस हत्या का बदला लेने, आतंकवाद का सर्वनाश करने और पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देने की मांग को लेकर भारत बन्द में समर्थन दिया गया.
श्री रिंकू सोनकर जी ने बताया कि भारत बन्द के अवसर पर देश के सभी उद्योग एवं व्यापारिक प्रतिष्ठान, बाजार एवं दुकानें पूर्ण रूप से बन्द रही. इस अवसर पर आज नवीन सब्जी मंडी लखनऊ भी बंद रही और व्यापारियों ने जगह-जगह पाकिस्तान का झण्डा जलाया और आतंकवाद का पुतला फूंका. साथ ही आतंकवाद को समाप्त करने लिए पाकिस्तान पर हमला करने की मांग की गयी.
रोष का प्रदर्शन करते हुए श्री रिंकू सोनकर जी ने कहा कि,
पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए भारत माँ के वीर सपूतों को मेरा शत शत नमन है. शहीदों के परिवार में ही नहीं बल्कि पूरे देश में जबरदस्त गुस्सा है और इसके लिए पाकिस्तान को सबक सिखाना होगा. शहीदों के रक्त की एक-एक बूंद का बदला लेना होगा, अब वार्ता का नहीं कार्यवाही का समय है.
आज भारत बन्द के अवसर पर हुये प्रदर्शनों में “पाकिस्तान मुर्दाबाद”, “खून का बदला खून से लेंगे”, “सारा काम रोक दो, पाकिस्तान को ठोक दो”, “भारत माता करे पुकार..पाकिस्तान पर हो चौतरफा वार”, जैसे कई नारे लगाये गये.
श्री रिंकू सोनकर जी ने कहा कि पाकिस्तान की शह पर आतंकवादियों द्वारा सेना के काफिले पर आत्मघाती हमले से पूरे देश में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है. पूरा देश इसका बदला लेने की मांग कर रहा है. अब पाकिस्तान के अन्दर घुसकर आतंकवादियों का पूरा सफाया करने का समय आ गया है.
नमस्कार, मैं रिंकू सोनकर आपके क्षेत्र का प्रतिनिधि बोल रहा हूँ. मैं आप सब की आम समस्याओं के समाधान के लिए आपके साथ मिल कर कार्य करने को तत्पर हूँ, चाहे वो हो प्रदेश में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, समानता, प्रशासन इत्यादि से जुड़े मुद्दे या कोई सुझाव जिसे आप साझा करना चाहें. आप मेरे जन सुनवाई पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन भेज सकते हैं. अपनी समस्या या सुझाव दर्ज़ करने के लिए क्लिक करें - जन सुनवाई.