18, मई 2018:
देवरिया। जनपद के सुभाष चौक
से शुरू हो रहे जनता दल यूनाइटेड (युवा) द्वारा शराब छोड़ो दूध पियो आंदोलन की
तैयारियां लगभग पूरी हो गई है। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने युवा
विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय कुमार शुक्रवार को गोरखपुर पहुंचे। जहा
कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। वहा से वह गोरक्षधाम पहुंचकर माथा टेका।
शाम में वह कार्यकर्ताओं संग बैठक कर रणनीति तैयार करेंगे। उसके साथ प्रदेश
अध्यक्ष जदयू युवा अरविन्द सिंह पटेल रहे। शनिवार से शुरु हो रहे प्रदेशव्यापी इस
आंदोलन को लेकर अरविन्द सिंह ने कहा कि इस अभियान को जनता का जबरदस्त सहयोग मिल
रहा है शराब से त्रस्त महिलाओं ने कार्यक्रम में भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया है।
यह कोई राजनैतिक नहीं बल्कि सामाजिक कार्यक्रम है,
इससे हर दल और समाज के लोग जुड़कर शराब का बहिष्कार करने
में हमारा सहयोग कर सकते है।
अरविन्द सिंह पटेल ने बताया
कि जनपद के ग्रामीण इलाकों से लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है क्योंकि वहां की
महिलाएं शराब से ज्यादा त्रस्त है। इस अभियान के लिए कार्यकर्ता डोर-टू-डोर जाकर
शराब से होने वाली हानियों बताकर बिहार के सीएम नीतीश कुमार की नीतियों से
शराबबंदी की योजना समझा रहे है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में जनता की जबरदस्त
भीड़ होगी और हमारे नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष जदयू (युवा) संजय कुमार देवरिया से ही
पूरे प्रदेश में ‘शराब
छोड़ो-दूध पियो’ महाभियान
की शुरुआत कर देंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि उसके बाद विभिन्न जनपदों में
जिलाध्यक्षों को जिम्मेदारी देकर जनांदोलन का रुप दिया जाएगा और उसके बाद प्रदेश
के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शराबबंदी की मांग की जाएगी। हर सरकार का तर्क
होता है कि राजस्व की हानि होगी तो ऐसे में सरकार कोई दूसरा विकल्प ढूढे मगर शराब
को हमारी पार्टी प्रदेश में पूर्णतः प्रतिबंध लगवाकर मानेगी।
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का भी
सहयोग
अरविन्द सिंह ने कहा कि बेरोजगारी इस कदर है कि लोग चंद रुपयों की खातिर मोटी तनख्वाह लेने वालों से ज्यादा काम कर रहे है। पूरा जीवन अपना समर्पित किये है उनमें से एक आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां है। इनका मानदेय इतना कम है कि घर चलाना मुश्किल है, मगर इनकी खासियत यह है कि यह सीधे जनता से जुडी होती है।
इसलिए हमारी पार्टी इनके माध्यम से जनता तक शराबबंदी के फायदे पहुँचाने का कार्य कर रही है। इस तरह उनका भी सहयोग हमे मिल रहा है।