हर वर्ष में 30 मार्च को राजस्थान
दिवस मनाया जाता है। 1949 में
जोधपुर, जयपुर, जैसलमेर और बीकानेर
रियासतों का विलय होकर वृहत्तर राजस्थान संघ बना था। इस दिन राजस्थान के लोगों की
वीरता, दृढ़ इच्छाशक्ति तथा बलिदान को नमन किया जाता है।
यहां की लोक कलाएं, समृद्ध संस्कृति, महल,
व्यंजन आदि एक विशिष्ट पहचान रखते हैं। इस दिन कई उत्सव और आयोजन
होते हैं जिनमें राजस्थान की अनूठी संस्कृति का दर्शन होता है।