बंगाल के विभाजन (बंग-भंग) को रोकने के लिए उसके विरोध में किये गए आंदोलन में बढ़ चढ़ के भाग लेने वाले खुदीराम बोस का जन्म 3 दिसम्बर 1889 को पश्चिम बंगाल के मिदनापुर जिले के बहुवैनी नामक गाँव में हुआ | देश के लिए कुछ कर गुजरने की चाहत बचपन से मन में लिए खुदीराम बोस जी ने नौवीं के बाद ही पढाई छोड़कर स्वदेशी आंदोलन में भाग ले लिया और वह रिवोल्यूशनरी पार्टी के सदस्य बन गए |
© Shivpal Sawaria & Navpravartak.com.
Terms Privacy