Sarvesh Ambedkar
  • होम
  • जानें
  • अपडेट
  • संपर्क
  • जनसुनवाई

रामचंद्र प्रसाद सिंह-शुभ दीपावली दीपावली रोशनी और उज्ज्वलता के त्यौहार दीपावली से करें जीवन को प्रकाशमय

  • By
  • Sarvesh Ambedkar Sarvesh Ambedkar
  • October-23-2022

रामचंद्र प्रसाद सिंह-शुभ दीपावली दीपावली  रोशनी और उज्ज्वलता के त्यौहार दीपावली से करें जीवन को प्रक

“राम”...मात्र दो शब्दों और एक मात्रा के संयोजन से बना एक शब्द है, लेकिन इस छोटे से शब्द में सार्थक जीवन जीने का प्रत्येक सूत्र छिपा हुआ है. अब आप सभी सोचेंगे कि जी तो रहे हैं, इसमें क्या नयी बात है? सच भी है हजारों मुश्किलों को अपने माथे की लकीरों में छिपाए, तनाव-चिंता के नाम पर रातों की नींद और दिन का सुकून खो कर, अपने पर या अपनों पर खीज निकालते हुए, टेंशन से मुक्ति के नाम पर “दो पैग मार और सब भूल जा” वाली तर्ज पर हम सभी जी तो रहे ही हैं ना ये आपाधापी से भरा जीवन.

मेरी नजर में इसे जीवन जीना तो नहीं पर जीवन काटना जरुर कह सकते हैं और इसी भागमभाग से हमें निजात दिलाने का नाम है “राम”. वेदों के अनुसार त्रेतायुग में सूर्यवंशी राजा दशरथ के घर जन्में श्री राम का समस्त जीवन अपने आप में एक दर्शन है, एक सिद्धांत है, जिसका यदि कुछ प्रतिशत अंश भी हमारे जीवन में घुल जाए तो वास्तव में जीने के मायने ही बदल जायेंगे.

राम सत्य की पराकाष्ठा हैं, कुछ तो विशेष है इस नाम में तभी गाँधी जी ने मृत्यु से पहले “हे राम” उच्चारित किया था. आज जरुरी है कि उद्धरणों के जरिये समझा जाये कि युगपुरुष श्री राम के जीवन के वो कौन से गुण हैं, जिनकी कमी के चलते हमारा जीवन मूल्यविहीन हो रहा है. इस गुणों को जानना होगा, परखना होगा, आत्मबोध कर अपनाना होगा ताकि जीवन का हर क्षण पर्व की तरह मनाया जा सके.

1. अपने अभिभावकों का मान-सम्मान

ऐसे थे श्री राम – अपने पिता राजा दशरथ के वचन की रक्षा और माता कैकयी के कहने पर राजकुमार का जीवन त्याग कर राम अपने भाई लक्ष्मण और पत्नी सीता के साथ वनवास पर चले गए. अपने माता पिता और वरिष्ठ जनों के आदर सम्मान का भाव श्री राम के चरित्र का वह सबसे बड़ा गुण है, जिसने उन्हें श्रेष्ठ पुत्र के रूप में प्रतिष्ठित किया.  

रामचंद्र प्रसाद सिंह-शुभ दीपावली दीपावली  रोशनी और उज्ज्वलता के त्यौहार दीपावली से करें जीवन को प्रक  

और क्या हो गये हैं हम – आज अपने स्वार्थ, लोभ और आकांशाओं की पूर्ति के लिए हम अपने ही पालनहारों को खुद से दूर कर रहे हैं. यकीन मानिये हम आज इतने सेल्फसेंटर्ड हो गए हैं कि माता-पिता के किये गए त्याग और संघर्ष को भूलकर केवल अपने भविष्य को सुनहरा बनाने में लगे हैं. महानगरों में अकेले रहने वाले बुजुर्गों और वृद्धाश्रमों का बढ़ता आंकड़ा इसका जीता जगता उदहारण है.

रामचंद्र प्रसाद सिंह-शुभ दीपावली दीपावली  रोशनी और उज्ज्वलता के त्यौहार दीपावली से करें जीवन को प्रक

तो इस दिवाली भगवान राम के अभिभावक प्रेम के गुण को आत्मसात करें, प्रयास करें कि आपके माता-पिता आपके साथ रह सकें. अपने अति व्यस्त शेड्यूल से अधिक से अधिक समय उनके साथ बिताएं, उनकी परवाह करें..ताकि आपके बच्चे भी इस नैतिक दायित्त्व से सरोकार कर सकें.

रामचंद्र प्रसाद सिंह-शुभ दीपावली दीपावली  रोशनी और उज्ज्वलता के त्यौहार दीपावली से करें जीवन को प्रक

2. सतचरित्र अथवा चरित्र की पवित्रता  

ऐसे थे श्री राम – त्रेतायुग, जिसमें भगवान राम का जन्म और परवरिश हुयी, यह वह समय था जब बहुविवाह प्रथा का चलन था. किन्तु उस दौर में भी श्री राम ने पत्नी सीता के अतिरिक्त किसी अन्य स्त्री की कल्पना भी नहीं की. चरित्र की इसी पवित्रता के कारण उन्हें आज तक मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के नाम से पूजा जाता है.   

और क्या हो गए हैं हम – आज अपने आस पास नजर दौड़ाएं तो आप पाएंगे कि समाज में लोगों के चरित्र का हनन तेजी से हो रहा है, जिसके चलते महिलाओं के प्रति आपराधिक ग्राफ बढ़ा है. बात उन्नाव की हो, कठुआ की या महानगर दिल्ली की..परिस्थितियां प्रति क्षण विकट होती जा रही हैं. यहां तक कि अवैध संबंधों के चलते हो रहे अपराधों में बढ़ोतरी दर्शाती है कि आज व्यक्ति के मनोभाव कितने दूषित हो गए हैं.

रामचंद्र प्रसाद सिंह-शुभ दीपावली दीपावली  रोशनी और उज्ज्वलता के त्यौहार दीपावली से करें जीवन को प्रक

तो क्यों ना अपने जीवन को स्वच्छ और चरित्र को प्रकाशवान बनाने का संकल्प लेते हुए महिलाओं का सम्मान, चारित्रिक सुदृढ़ता जैसे आदर्शों को अपने जीवन में शामिल कर इस दीपावली प्रभु श्री राम के मर्यादा पुरुषोत्तम स्वरुप के गुण को अपने जीवन में साध लें.

रामचंद्र प्रसाद सिंह-शुभ दीपावली दीपावली  रोशनी और उज्ज्वलता के त्यौहार दीपावली से करें जीवन को प्रक

3. मित्रों के लिए सदा समर्पित

ऐसे थे श्री राम – मित्रता के निस्वार्थ रिश्ते को कैसे निभाया जाता है, इसकी जैसी सीख हमें राम से मिलती है, वैसी अन्यत्र कहीं नहीं. श्री राम ने हनुमान, सुग्रीव, जामवंत, नल-नील, विभीषण सभी से की गयी मित्रता को हृदय से निभाया. सुग्रीव को राज्य दिलाने के लिए छल से की गयी बालि की हत्या के पाप को भी उन्होंने अपने सर-माथे लिया, जो केवल एक सच्चा मित्र ही कर सकता है.      

और क्या हो गये हैं हम – श्री राम के समय में फ्रेंडशिप डे का प्रचलन नहीं था और ना ही हाथों में दोस्ती का कोई धागा बांधा जाता था, फिर भी मित्रता प्रगाढ़ हुआ करती थी और आज मित्रता के नाम पर मात्र दिखावा रह गया है. आज दोस्ती की रुपरेखा ही स्वार्थ, दिखावे और अहम पर बनती है, जिसके बिगड़ने की समय सीमा भी पहले ही निश्चित कर दी जाती है.

रामचंद्र प्रसाद सिंह-शुभ दीपावली दीपावली  रोशनी और उज्ज्वलता के त्यौहार दीपावली से करें जीवन को प्रक

मित्रता सभी रिश्तों से बढ़कर है, जिसे स्वार्थ, लोभ, लालच और दिखावे जैसे अवगुणों में बांधा नहीं जा सकता है. तो इस पवित्र रिश्ते से अपने जीवन को महकाने के लिए भगवान राम के सखा स्वरूप को जानें और उनके इस गुण से संवारें स्वयं को.

रामचंद्र प्रसाद सिंह-शुभ दीपावली दीपावली  रोशनी और उज्ज्वलता के त्यौहार दीपावली से करें जीवन को प्रक

4. प्रभु श्री राम का रामराज्य

ऐसे थे श्री राम – रामराज्य, जिसकी संकल्पना स्वयं महात्मा गाँधी ने की थी और आज भी लोग इसकी प्रासंगिकता को मानते हैं. एक ऐसा राज्य जहां प्रजा का पालन संतान के सामान हो, धर्म और न्याय के आधार पर शासन किया जाये और उपलब्ध प्राकृतिक संसाधनों का सम्मान करते हुए उनका उपयोग किया जाये...ऐसा था श्री राम का राज्य, जहां शेर और बकरी एक घाट से पानी पिया करते थे. राजा राम विद्वान, संयमी, कुशल वक्ता और बुद्धिमत्ता से प्रजा का पालन किया करते थे.

और क्या हो गए हैं हम – वर्तमान समय में शासन मात्र सत्ता हथियाने के उद्देश्य से किया जा रहा है. आज नेताओं के बोल तो बड़े हैं पर कर्मनिष्ठता गायब है. अब शासन की सबसे बड़ी विशेषता है कि धनी-निर्धनों के मध्य बड़ी खाई है, प्राकृतिक संसाधन विनाश की कगार पर है और उनका असमान व असंगत वितरण खुले आम किया जा रहा है, नेता चुनाव के पहले रोज हाथ जोड़े खड़े दिखते हैं और चुनाव जीतते ही ईद का चाँद हो जाते हैं, राजनीति में आदर्श और सिद्धांत जैसे वाक्यों के लिए तो स्थान ही नहीं बचा है.

रामचंद्र प्रसाद सिंह-शुभ दीपावली दीपावली  रोशनी और उज्ज्वलता के त्यौहार दीपावली से करें जीवन को प्रक

यह दिवाली एक अच्छा अवसर है, जब आप प्रभु राम के रामराज्य का यह गुण अपने जीवन में लाते हुए स्वयं से वादा करें कि लोकतंत्र की सार्थकता के लिए आप हरसंभव प्रयास करेंगे. काबिलियत के आधार पर अपने प्रतिनिधि को चुनेंगे, किसी भी नेता अथवा दल का समर्थन समय, काल, परिस्थिति और बौद्धिकता के आधार पर करेंगे ना कि भेड़चाल का हिस्सा बनते हुए.

रामचंद्र प्रसाद सिंह-शुभ दीपावली दीपावली  रोशनी और उज्ज्वलता के त्यौहार दीपावली से करें जीवन को प्रक

5. जीवों के प्रति अद्भुत प्रेमभाव

ऐसे थे श्री राम – माता सीता को रावण की कैद से आजाद कराने में श्री राम के साथ समस्त वानर सेना खड़ी थी, यहां तक कि माता सीता को रावण से बचाने के सर्वप्रथम प्रयास करने वाला भी एक पक्षी यानि जटायु था. कहा यह भी जाता है कि जब रामसेतु बनाया जा रहा था, तो उसमें योगदान देने के लिए अनगिनत पशु-पक्षी सम्मिलित हो गए थे. हनुमान, सुग्रीव जहां वानर समाज का प्रतिनिधित्व करते हैं, तो जामवंत रीछ समुदाय का...कह सकते हैं कि राम सबके थे, उन्होंने पशु-पक्षियों के लिए जो प्रेम और दया का भाव रखा, उसी ने उन्हें दीनदयाल बनाया.

ऐसे हो गए हैं हम – राम के ही देश में जन्में हम सभी आज जीवों के प्रति संवेदनाएं खोते जा रहे हैं. हाल ही में आई एक खबर के अनुसार बिहार में एक नील गाय को जिंदा दफना दिया क्योंकि ग्रामीण लोगों के अनुसार नील गाय उनकी खेती नष्ट कर रही हैं. सोचिये क्या इससे बचाव के लिए मात्र यही एक तरीका होगा? कूड़ा-कचरा खाकर गाय मर रही हैं, वनों को काट देने से पशु-पक्षी निराश्रय हो गए हैं, पक्षी नेटवर्क टावर्स के रेडिएशन के कारण दिशा भ्रमित होकर दम तोड़ रहे हैं और हम 4जी को 8जी में कन्वर्ट करने की तकनीक लाने पर विचार कर रहे हैं. जानवरों को टॉर्चर करने वाले वीडियोज की तो कोई गिनती ही नहीं है, क्योंकि हमारी मानवीयता धीरे-धीरे खत्म होती जा रही है.

रामचंद्र प्रसाद सिंह-शुभ दीपावली दीपावली  रोशनी और उज्ज्वलता के त्यौहार दीपावली से करें जीवन को प्रक

अपनी मानवता, संवेदनशीलता और दया भाव को मरने ना दें, जब बच्चे किसी मासूम जानवर को तंग करें या मारें तो तुरंत उन्हें रोके क्योंकि यह देश जीवों पर दया करने के संस्कार देता है. अब आपकी जिम्मेदारी है उन संस्कारों व गुणों को पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ाने की.

रामचंद्र प्रसाद सिंह-शुभ दीपावली दीपावली  रोशनी और उज्ज्वलता के त्यौहार दीपावली से करें जीवन को प्रक

6. सहनशीलता और धैर्य का गुण

ऐसे थे श्री राम – एक राजकुमार होते हुए भी वनवासियों के समान जीवन जीना, समुद्रसेतु बनाने के लिए तप करना, वनवास की आज्ञा के बाद भी माता कैकयी सर्वाधिक मान देना, सीता को त्याग देने के बाद भी राजा होते हुए सन्यासियों सा जीवन जीना आदि प्रभु राम के जीवन के ऐसे प्रेरक प्रसंग हैं, जो उनकी अपार सहनशीलता का परिचय हमसे कराते हैं.

ऐसे हो गए हैं हम – आज विश्व बारूद के ढेर पर बैठा है, जिसके मूल में कहीं न कहीं वह असहनशीलता पसरी है, जिसने हमें हमारे ही जैसे लोगों का प्रतिद्वंदी बना दिया. अणु-परमाणु तो फिर भी दूर की बात हैं साहब यहां तो हमारे व्यवहार भी विस्फोटक हो गए हैं. सड़क पर गलती से एक वाहन दूसरे को जरा छु भी जाये तो लोगों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाता है, माताओं-बहनों का सबसे अधिक नाम लिया जाना भी इस तरह के वाक् युद्धों में जगजाहिर है. सडकों की कहानी के विपरीत परिवारों का रुख करें तो चाय के कप से उठा राई सा मुद्दा कब पहाड़ बनकर फैमिली कोर्ट पहुंच जाये, कोई नहीं जानता.

रामचंद्र प्रसाद सिंह-शुभ दीपावली दीपावली  रोशनी और उज्ज्वलता के त्यौहार दीपावली से करें जीवन को प्रक

परिवार हो या आपका आचार-विचार, यदि आप में सहनशीलता नहीं है तो आपका जीवन सफल नहीं माना जा सकता है. इस दिवाली घर की साफ़-सफाई के साथ साथ अपने मन-मस्तिष्क को भी स्वच्छ कीजिये और श्री राम के धैर्य रूपी गुण को धारण कीजिये.

रामचंद्र प्रसाद सिंह-शुभ दीपावली दीपावली  रोशनी और उज्ज्वलता के त्यौहार दीपावली से करें जीवन को प्रक

7. समाज के हर वर्ग को दिया सम्मान

ऐसे थे श्री राम – अपने समय के सबसे बड़े साम्राज्य में जन्में, रघुकुल जैसे प्रतिष्ठित कुल से जुड़े और प्रजा के परम प्रिय राजा राम अपने देवत्व के कारण नहीं अपितु उस कल्याणकारी विचारधारा के लिए जाने जाते हैं, जिसमें सभी के लिए सद्भावना और समभाव था. श्री राम को जितना स्नेह अपने भाई लक्ष्मण से था, उतना ही मल्लाह केवट से...माँ कौशल्या के हाथों से खाने में वह जितना आनंदित होते थे, उतना ही स्वाद उन्हें भीलनी शबरी के झूठे बेरों में आया. यानि राम के जीवन का अध्ययन करें तो पाएंगे उन्होंने सभी को समदृष्टि से देखा, सम्मान दिया. वनवासियों, आदिवासियों सभी वर्गों को साथ लेकर चलने वाले श्री राम आज भी भारत के अलावा लाओस, मलेशिया, कंबोडिया, बांग्लादेश, भूटान, श्रीलंका, नेपाल, बाली, जावा, थाईलैंड, सुमात्रा जैसे देशों की लोक-संस्कृति का हिस्सा हैं.   

ऐसे हो गए हैं हम – भेदभाव, छुआछूत, जातिवाद, संप्रदायवाद...पता नहीं कब हम भारतवासियों के जीवन में इन विकृतियों का घुन लग गया. हमारी नजरों में अब समता नहीं है, विषमताएं हैं, जिसका लाभ राजनीतिज्ञ खूब उठा रहे हैं. यह बेहद दुखद है कि हम एक ऐसे समाज का हिस्सा हैं, जिसमें जन्म लेते ही हमारा धर्म, कर्म, जाति, वर्ग सब कुछ सुनिश्चित कर दिया जाता है. कहां उठ-बैठ होनी चाहिए, कहां खाना-पीना करना चाहिए, रिश्ते बराबरी में जोड़ने चाहिए..सब कुछ पूर्व निर्धारित क्रम में चलता रहता है.

रामचंद्र प्रसाद सिंह-शुभ दीपावली दीपावली  रोशनी और उज्ज्वलता के त्यौहार दीपावली से करें जीवन को प्रक

तो चलिए इस बार कतार से बाहर निकल ही जाते हैं, श्री राम की तरह हर समाज को साथ लेकर चलने की कोशिश करते हैं. दिवाली को इतना रोशन कर देते हैं कि आने वाली ईद तक जगमगाहट रहे और ईद की मिठास इस कदर बढ़ा देते हैं कि अगली दिवाली तक लज्जत बरक़रार रहे. एकजुटता क्या नहीं कर सकती?

रामचंद्र प्रसाद सिंह-शुभ दीपावली दीपावली  रोशनी और उज्ज्वलता के त्यौहार दीपावली से करें जीवन को प्रक

दिवाली श्री राम के वनवास से वापस अयोध्या लौटने के उपलक्ष्य में मनाई गयी थी, पर आज हम सभी के जीवन से श्री राम दूर होते जा रहे हैं. एक गहरा अंधकार आज हम सभी के जीवन में है, जिसे हम नकली एलईडी लाइट्स की रोशनी से कुछ देर के लिए ढक तो सकते हैं लेकिन समाप्त नहीं कर सकते. तो इस दिवाली संकल्प लीजिये कि श्री राम के कुछ गुणों को आप भी अपने जीवन में धारण करेंगे और उनके आदर्शों से प्रकाशवान होंगे. इन्हीं शुभकामनाओं के साथ आप सभी को बैलटबॉक्सइंडिया परिवार की ओर से रोशनी के इस महापर्व की हार्दिक शुभकामनाएं.        

रामचंद्र प्रसाद सिंह-शुभ दीपावली दीपावली  रोशनी और उज्ज्वलता के त्यौहार दीपावली से करें जीवन को प्रक

हमसे ईमेल या मैसेज द्वारा सीधे संपर्क करें.

क्या यह आपके लिए प्रासंगिक है? मेसेज छोड़ें.

More

  • सर्वेश अंबेडकर-स्वामी विवेकानंद जी की पुण्‍यतिथि पर विनम्र श्रधांजलि

  • सर्वेश अंबेडकर - दिल्ली का अध्यादेश भाजपा की लोकतंत्र विरोधी सोच का ऑर्डिनेंस है, संयुक्त प्रेसवार्ता में बोले अखिलेश यादव

  • सर्वेश अंबेडकर - फर्रुखाबाद जनपद में डॉ अनार सिंह यादव जी की साधना से मेजर एस डी सिंह विश्वविद्यालय को मिली मंजूरी

  • सर्वेश अंबेडकर - समाजवादी पार्टी की लोक जागरण यात्रा, लखीमपुर खीरी से धौरहरा तक हुई आयोजित

  • सर्वेश अंबेडकर - अलविदा इलियास आजमी जी, सामाजिक परिवर्तन के लिए किए गए आपके प्रयास सदैव प्रेरित करेंगे

  • सर्वेश अंबेडकर - एमएलसी चुनावों में सफलता के लिए सपा प्रत्याशियों के साथ हुई विस्तृत चर्चा

  • सर्वेश अंबेडकर - सपा एमएलसी प्रत्याशियों के लिए विधायक गणों से की गई डोर टू डोर वोट अपील

  • सर्वेश अंबेडकर - सैफई में सपा प्रमुख अखिलेश यादव की ताई का हुआ निधन, श्रद्धांजलि देने पहुंचे सपा नेतागण

  • सर्वेश अंबेडकर - जनपद के महान शिक्षाविद श्री बाबू सिंह यादव दद्दू जी के जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत

  • सर्वेश अंबेडकर - कायमगंज नगर पालिका परिषद के सपा प्रत्याशी देवकीनंदन यादव के कार्यालय का किया उद्घाटन

  • सर्वेश अंबेडकर - स्मृति शेष : बाबू कनौजी लाल जी की जन्मतिथि एवं परिनिर्वाण तिथि के अवसर पर प्रतिमा स्थापना कार्यक्रम

  • सर्वेश अंबेडकर - शुद्र वर्ण में शिक्षा की ज्योति जलाने वाले सामाजिक परिवर्तन के अग्रदूत राष्ट्रपिता ज्योतिबा राव फुले जी की जयंती पर शत शत नमन

  • सर्वेश अंबेडकर - सपा प्रदेश मुख्यालय में मनाई गई महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा राव फुले जी की जयंती

  • सर्वेश अंबेडकर - सपा वरिष्ठ नेता पूर्व राज्यमंत्री रामसेवक यादव जी की स्वर्गीय पत्नी की श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे अशोक अंबेडकर

  • सर्वेश अंबेडकर - भागों नहीं दुनिया को बदलो, महान लेखक राहुल सांकृत्यायन जयंती विशेष

  • सर्वेश अंबेडकर - संपादक श्री नीरज पटेल जी की माताजी की आदरांजलि सभा में अर्पित की श्रद्धांजलि

  • सर्वेश अंबेडकर - डॉ आंबेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता मंच, उच्च न्यायालय लखनऊ के पदाधिकारियों ने जयंती समारोह में किया आमंत्रित

  • सर्वेश अंबेडकर - नगरीय निकायों में अनुसूचित जाति जनजाति एवं ओबीसी हेतु आरक्षण देने संबंधी आपत्ति पत्र दाखिल किया

  • सर्वेश अंबेडकर - बाबू जगजीवन राम जी की जयंती पर शत शत नमन, वंचित-पिछड़ों के लिए अपना योगदान अनुकरणीय है

  • सर्वेश अंबेडकर - भाजपा सरकारी संस्थाओं पर दबाव बनाकर विपक्षी दलों को दबा रही है, बोले अखिलेश यादव जी

  • सर्वेश अंबेडकर - उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार नई टाउनशिप नीति के बहाने दलितों को भूमिहीन व बेघर न करें

  • सर्वेश अंबेडकर - प्रखर समाजवादी चिंतक डॉ राम मनोहर लोहिया जयंती पर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष संघ समाजवादी समर्थक पहुंचे लोहिया पार्क, किया नमन

  • सर्वेश अंबेडकर - संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर माल्यार्पण कार्यक्रम का होगा आयोजन

  • सर्वेश अंबेडकर - कुरावली क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए माननीय डिंपल यादव के पक्ष में की वोट अपील

  • सर्वेश अंबेडकर - जनसंपर्क अभियान में कुरावली पंचायत के विभिन्न ग्रामों में पहुंचे समाजवादी कार्यकर्ता

  • सर्वेश अंबेडकर - बहन डिंपल यादव जी के चुनाव प्रचार हेतु मैनपुरी में आयोजित हुई चुनावी सभा

  • सर्वेश अंबेडकर - नेता जी श्रद्धेय मुलायम यादव जी की जयंती पर उन्हें अर्पित की गई श्रद्धांजलि

  • सर्वेश अंबेडकर - सामाजिक न्याय के महानायक श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव जी की जयंती पर सादर नमन

  • सर्वेश अंबेडकर - श्रीमती डिंपल यादव के समर्थन में नानामऊ, सिरसा और कुरावली में हुआ चौपाल सभा का आयोजन

  • सर्वेश अंबेडकर - आजाद नगर में जनसभा को संबोधित करते हुए माननीय डिंपल यादव के पक्ष में की वोट अपील

  • सर्वेश अंबेडकर - सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के चुनाव प्रचार हेतु मैनपुरी में जुटे सपा समर्थक

  • सर्वेश अंबेडकर - मैनपुर लोकसभा क्षेत्र में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के लिए विभिन्न स्थानों पर किया गया प्रचार

  • सर्वेश अंबेडकर - मैनपुरी उपचुनाव प्रचार ड्यूटी के प्रथम दिन प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं से हुई भेंट

  • सर्वेश अंबेडकर - आदिवासियों के नायक बिरसा मुंडा जी को शत शत नमन एवं श्रद्धांजलि

  • सर्वेश अंबेडकर - सपा राष्ट्रीय प्रवक्ता अरविन्द गुप्ता के जीजा जी के निधन पर शोक, पांचाल घाट पर किया गया अंतिम संस्कार

  • सर्वेश अंबेडकर - सपा कायमगंज के पूर्व विधायक मरहूम इजहार आलम खान जी की श्रद्धांजलि सभा में की शिरकत

  • सर्वेश अंबेडकर - सामाजिक समरसता और मानवता के साक्षात उदाहरण हैं गुरु नानक देव

  • सर्वेश अंबेडकर - राजकीय सम्मान के साथ सुपुर्द-ए-खाक हुए पूर्व विधायक इज़हार आलम खां, समर्थकों की आंखें हुई नम

  • सर्वेश अंबेडकर - पूर्व विधायक इज़हार आलम खां का हुआ निधन, जनपद में शोक की लहर

  • सर्वेश अंबेडकर - जनसंपर्क अभियान में लन्दनपुर ग्रांट पंचायत के विभिन्न ग्रामों में पहुंचे समाजवादी कार्यकर्ता

  • सर्वेश अंबेडकर - सपा चुनाव कार्यालय पर मनाई गई अखंड भारत के निर्माता सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती

  • सर्वेश अंबेडकर - भाजपा सरकार का अमृत काल या जनता के लिए विपत्ति काल

  • सर्वेश अंबेडकर – चौपाल सभाओं में पार्टी प्रत्याशी विनय तिवारी को विजयी बनाने की अपील

  • सर्वेश अंबेडकर – डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान में लखीमपुर खीरी के विभिन्न ग्रामों में पहुंचे समाजवादी कार्यकर्ता

  • सर्वेश अंबेडकर - गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव में सपा के पक्ष में मतदान हेतु विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ सभा को किया संबोधित

  • सर्वेश अंबेडकर - जिला लखीमपुर खीरी 139 के गोला विधानसभा उपचुनाव के लिए हुई वार्ता

  • सर्वेश अंबेडकर - कायमगंज विधानसभा में आयोजित हुई मा मुलायम सिंह जी की श्रद्धांजलि सभा, उमड़ी भीड़

  • सर्वेश अंबेडकर - माननीय नेता जी को श्रद्धांजलि देने हेतु की जा रही विशाल श्रद्धांजलि सभा की तैयारियों का लिया जायजा

  • सर्वेश अंबेडकर - सपा संस्थापक आदरणीय मुलायम सिंह यादव जी की श्रद्धांजलि सभा

  • सर्वेश अंबेडकर - भारत के पूर्व राष्ट्रपति और जाने माने वैज्ञानिक भारत रत्न डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को जयंती पर सादर नमन

  • सर्वेश अंबेडकर - धम्म दीक्षा दिवस पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं

More...

© Sarvesh Ambedkar & Navpravartak.com

  • Terms
  • Privacy