आइये काली नदी को स्वच्छ और अविरल बनाने की दिशा में एक कदम आगे बढाएं. बृहस्पतिवार 21 नवम्बर 2019, को काली नदी के उद्गम स्थल पर श्रमदान, पौधारोपण और गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न समाजसेवी, नदी एवं पर्यावरण विशेषज्ञ, मीडियाकर्मी, एनजीओ व आमजन सम्मिलित रहेंगे. पिछले काफी समय से नीर फाउंडेशन के साथ साथ बहुत सी अन्य संस्थाएं काली नदी संरक्षण की दिशा में अग्रणी होकर कार्य कर रही हैं. जब समाज का प्रत्येक व्यक्ति नदी सेवा को अपना दायित्त्व मानकर चलेगा तो अवश्य ही हमारी नदियां संवर्धित होंगी और "क्लीन काली..ग्रीन काली" श्रमदान अभियान, नदी सेवा की इसी पुनीत विचारधारा की उपज है.
"काली नदी आपको पुकार रही है", वर्षों से हम सभी की लोभी, लालची प्रवृति के कारण अपनी ही उद्गम पर लुप्तप्राय और विभिन्न स्थानों पर प्रदूषित हो चुकी काली नदी को आज हम सभी के साथ की आवश्यकता है. जल है तो जीवन है...इस उक्ति की सार्थकता को सिद्ध करने के लिए हम सभी को एक कदम आगे बढ़ाना होगा और जल के प्रमुख स्त्रोत नदियों को संरक्षित करना होगा. इसी कड़ी में अंतवाडा गाँव में काली नदी को पुनः संरक्षित करने के लिए किये जा रहे हमारे प्रयासों में आप सभी सादर आमंत्रित हैं.
अत: आप सभी से सादर निवेदन है कि मां गंगा की सहयोगिनी व अनगिनत लोगों की जीवनरेखा काली नदी को निर्मल बनाने और इसके तटों को हरा-भरा करने की कल्याणकारी मुहिम का हिस्सा बनें. इस पुण्य क्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश) के अंतवाडा गांव में काली नदी के उद्गम स्थल पर पहुंचे और इस नवपरिवर्तनशील मुहिम में अपना अहम योगदान अंकित करें.