पर्यावरण के मुद्दों को लेकर आमजन में जागरूकता बढ़ाने के प्रयासों को गति देते हुए आज पूर्वी काली नदी के किनारे पर एडमिनिस्ट्रेशन एकादश और एनजीओ एकादश के बीच टी-20 मैच का आयोजन किया गया। मैच की शुरुआत एनजीओ 11 के टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने से शुरू हुई और इस क्रिकेट मैच में एडमिनिस्ट्रेशन 11 की टीम ने 5 विकेट से जीत हासिल की। मैच के अंतर्गत एनजीओ 11 की ओर से नीर फाउंडेशन से निदेशक रमनकांत त्यागी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए एडमिनिस्ट्रेशन 11 के तीन विकेट (IPS विवेक यादव, IAS संदीप भाग्या और IFS राकेश कुमार) चटकाए। मेरठ के डिवीजनल कमिश्नर श्री सुरेन्द्र सिंह के द्वारा विजेता व रनर अप टीम को ट्रॉफी प्रदान की गई।
एडमिनिस्ट्रेशन 11 और एनजीओ 11 के मध्य मेरठ के भावनापुर स्थित किला रोड पर गेम सिटी एरेना क्रिकेट ग्राउन्ड पर खेले गए इस पर्यावरण जागरूकता मैच में एडमिनिस्ट्रेशन 11 विजयी रहा, वहीं एनजीओ 11 को रनर अप घोषित किया गया। जहां एडमिनिस्ट्रेशन 11 टीम में मेरठ ज़ोन के एडीजी, कमिश्नर, डीएम, डीएफओ, एसडीएम, एएसपी, एसपी, इत्यादि सम्मिलित रहे, तो वहीं एनजीओ एकादश में मुख्य तौर पर नीर फाउंडेशन, क्लीन मेरठ, मिशिका सोसाइटी, नारायण फाउंडेशन, गांव-100, सफल समिति जैसी संस्थाओं की भागीदारी रही।
इस मौके पर नीर फाउंडेशन से नदीपुत्र रमनकांत जी ने संदेश देते हुए कहा कि पर्यावरण की सजगता के लिए हम सभी को एकजुट होने की आवश्यकता है, हमें एकत्रित होना है और अपने सामाजिक दायरे का विस्तार करते हुए अपने आस पास के लोगों को पर्यावरण हितैषी बनने की ओर अग्रसर करना है और इसके लिए खेलों से बेहतर माध्यम क्या हो सकता है। इस शानदार मैच में दोनों टीमों का प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा और क्रिकेट के जरिए पर्यावरण के संवर्धन का संदेश भी हम दूर दूर तक पहुंचा पाए।