आल इंडिया लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स एसोसिएशन ने मुंबई के भारतीय जीवन बीमा निगम को आगामी धरना प्रदर्शन के संबंध में ज्ञापन सौंपा. संस्था द्वारा बताया गया कि वाराणसी मंडल पर अपनी लंबित मांगों को लेकर 10 अक्टूबर 2011 से चार दिवसीय धरने का आयोजन किया गया था. किन्तु प्रबन्धन द्वारा मांगें पूरी नहीं करने के बाद और न ही पदाधिकारियों ने किसी तरह की वार्ता की पहल की.
इसी अवहेलना के कारण संस्था को विवश होकर असहयोग आंदोलन का सहारा लेना पड़ा. अब पुनः संगठन द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार संदर्भित मांगों के पूर्ण नहीं होने की स्थिति में अभिकर्ताओं द्वारा अपनी संस्था हितों का रक्षार्थ धरने का आयोजन किया जायेगा, जिसमें पूर्व की मांगों के साथ साथ वर्तमान में प्रचलित पालिसी जो कि 2000 के पूर्व की है, उसे बंद करने के निर्णय के विरुद्ध आवाज उठायी जाएगी. जो आगे क्रमिक अनशन के पश्चात आमरण अनशन तक जारी रहेगा.