आल इंडिया लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स एसोसिएशन द्वारा लोकतांत्रिक प्रक्रिया के अंतर्गत 5 अक्टूबर, 2018 से चल रहे आंदोलनात्मक कार्यवाही के मांग पत्रों के साथ दिनांक 1 फरवरी, 2020 को भारत सरकार द्वारा भारतीय जीवन बीमा निगम की अपनी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी से कुछ हिस्सेदारी बेचे जाने का विरोध संगठन द्वारा किया गया.
विगत कईं वर्षों से संगठन द्वारा लगातार अभिकर्ताओं के हितों के लिए कार्यवाही, धरना प्रदर्शन, काला दिवस, सामाजिक बहिष्कार, जनजागरण अभियान इत्यादि चलाये जा रहे हैं. हाल ही में वित्त मंत्री ने अपने बजटीय भाषण में कहा कि भारत सरकार द्वारा भारतीय जीवन बीमा निगम के अंतर्गत 100 प्रतिशत हिस्सेदारी का कुछ भाग बेचा जायेगा, जो कहीं से भी उचित नहीं है.
इसी बयान के विरोध में 10 फरवरी से 31 मार्च तक प्रत्येक सोमवार को मध्यावकाश के समय प्रत्येक मंडल कार्यालयों पर भारत सरकार की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया जायेगा. मांग पूरी नहीं होने पर 22 अप्रैल से शास्त्री घाट, वाराणसी से सत्याग्रह आन्दोलन शुरू किया जायेगा.