आल इंडिया लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स एसोसिएशन ने भारतीय जीवन बीमा निगम के अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपते हुए अभिकर्ताओं के हितों के लिए जो भी कार्य किये उसके लिए उन्हें धन्यवाद दिया और साथ ही शिकायत करते हुए कहा कि अभिकर्ताओं के लिए बनाये जाने वाली नियमावाली में सभी की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए.
आल इंडिया लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स एसोसिएशन ने अपनी तरफ से कुछ मुख्य बिंदु सौंपते हुए कहा कि विकास अधिकारियों की समान कार्य प्रणाली के बावजूद भी हित लाभों में भिन्नता नहीं होनी चाहिए, नियमावाली 1972 का अनुपालन करते हुए 1.50 लाख प्रीमियम की बाध्यता को समाप्त कर दिया जाए. इसके अतिरिक्त और भी बहुत सी मांगें अध्यक्ष के सामने रखी.