आल इंडिया लाइफ इंश्योरेंस एजेंट्स एसोसिएशन की ओर से भारतीय जीवन बीमा निगम स्थित आंदोलनकारी अभिकर्ताओं वेदना, अभिकर्ताओं व संस्था के हितों और अन्य प्रमुख विषयों को मुखर करते हुए प्रधानमंत्री को पत्र लिखा, जिसमें आंदोलनात्मक कार्यवाही की प्रामाणिक आधार न्यायोचित कार्यवाही की मांग की गयी.
पत्र में बताया गया कि अभिकर्ता प्रतिनिधियों ने सर्वप्रथम पालिसीधारकों सहित संस्था के हित में एक 22 सूत्रीय मांगपत्र अध्यक्ष भाजीबीनि के वरिष्ठ मंडल महाप्रबंधक को सौंपा गया था. किन्तु किसी प्रकार की पहल नहीं होने पर एक स्मृति पत्र अध्यक्ष (भाजीबीनि) को वाराणसी डिवीज़न महामंत्री एके पाण्डेय के मार्फ़त भेजा गया. इसी प्रकार कईं प्रयास मांगपत्र के प्रस्तुतीकरण को लेकर किये गए. इसके साथ ही सभी धरनों व प्रदर्शनों की जानकारी भी संलग्नित की गयी, जिससे सभी मुद्दों को समझाया जा सके.