जनता दल-यूनाइटेड जद-यू का प्रभाव मुख्य रूप से बिहार और झारखंड में है. इस समय राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस के सहयोग से जदयू बिहार की सत्ता पर काबिज है. पार्टी का गठन 30 अक्टूबर 2003 को जनता दल के शरद यादव गुट, लोकशक्ति पार्टी और समता पार्टी के विलय के बाद किया गया था.
@Aug. 4, 2025, 7:49 p.m.