मडिहान में हुए जदयू के कार्यक्रम में जदयू राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ललन कुमार ने पहुँचकर मडिहान से जदयू प्रत्याशी एवं युवा जननेता डॉ अरविंद पटेल के समर्थन में जनता से भारी बहुमत की अपील की। उन्होंने कहा कि डॉ अरविंद पटेल जैसे जुझारू और कर्मठ व्यक्तित्व को यहां की जनता चुनाव जिताकर सदन भेजे ताकि इस क्षेत्र के भी विकास की रफ्तार बढ़ सके। उन्होंने जनता से आह्वान करते हुए कहा कि विकास की गति को तेज करने के लिए जनता का सहयोग जरूरी है।
@March 1, 2022, 7:01 p.m.